6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस , कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी के झंडे लगाकर जी सेल्फी लेंगे।।
ब्रह्मखाल में खोला चुनाव कार्यालय, भाजपा को 80 फीसद वोट दिलाने का लिया संकल्प।।
भाजपाइयों ने बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख का किया सत्यापन ।।
उत्तरकाशी 04,अप्रैल । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कार्यकताओं ने बूथ स्तर तक टोली बनाकर जा रहे हैं। वीरवार को यमुनोत्री विधानसभा के प्रखंड डुंडा अतंर्गत ब्लॉक क्षेत्र पंचायत प्रमुख शैलेंद्र कोहली एवं जिला उपाध्यक्ष डा.विजय बडोनी ,जिला संयोजक किसान मोर्चा जीत लाल आदि के नेतृत्व में जखारी, पटारा , मालना ,बंदू, पुज्यागांव, लोलदा, खुरमोला, आदि बूथों पर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने बूथ अध्यक्ष बूथ की टोली व स्थानीय लोगों के साथ बैठकर पन्ना प्रमुख का सत्यापन कर बूथों पर कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बीते दश वषों में ऐसे विकास के कार्य हुये है जो 70 वषों से नहीं किए गए थे ।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी का आगामी 6 अप्रैल 2024 को स्थापना दिवस है सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने घरों पर पार्टी के झंडे लगाकर जी सेल्फी के साथ अपनी फोटो को भी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करते करेंगे और एक बार मोदी सरकार , अबकी बार 400 पर के नारे को सफल बनाने का अनुरोध किया ।
बाद में ब्रह्मखाल मंडल में पार्टी का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सत्ये सिंह राणा एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री चढ़ी प्रसाद बेलवाल पूरे विधिविधान के साथ चुनाव कार्यालय का शुभांरभ किया। हुआ इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ब्रह्मकाल मनोज सिलवाल , महामंत्री वेद प्रकाश बिजल्वाण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी, जिला मंत्री दुर्गेश सिलवाल, सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने
अपने-अपने बूथों पर 80 फ़ीसदी से अधिक मतदान भाजपा के प्रत्याशी माला राज्यालक्ष्मी शाह के पक्ष में करवाने का संकल्प लिया है।