भारतीय विकास परिषद् की जनपद शाखा वीरांगना जोशियाडा ने किया नवरात्रि पर डांडिया नृत्य ।।
वीरांगना शाखा जोशियाडा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 17, अप्रैल। जिले भर में नवरात्रि के पर्व को धूमधाम से मनाया गया। मुख्यालय में शक्ति मंदिर, कुटेटी लेवी मंदिर सहित सभी दुर्गा मंदिरों में घंटियों व पूजा पाठ की गूंज रही है।
इधर भारतीय विकास परिषद् की जनपद शाखा वीरांगना जोशियाडा में नवरात्रि के अवसर पर गरबा एवं डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें सभी वीरांगना शाखा के सदस्यों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत वन्देमातरम गाय गया है। बाद में वीरांगना की संरक्षिका सुधा गुप्ता ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया। इस दौरान शाखा संरक्षिका साधना जोशी ने वीरांगना समूह के उद्देश्यों एवं कार्यों पर वृस्तित प्रकाश डाला । वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष संगीता भंडारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं गरबा के महत्व को बताया । इस दौरान उन्होंने नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में संयोजक अंजना रावत
शाखा की सह सचिव गंगा मटूड़ा, संयोयोजिका पंकज नाथ, रमा सोनी, सरिता आनंद, किरण बत्रा, संगीता जोशी, वंदना बिजल्वाण, विमला बगियाल, राजेंद्री, गीता, दीपा, सुनैना, सविता भट्ट, निधि, ललिता, हेमवंती, मीना, रचिता, ममता, ऊषा, ज्योति, बीना, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सचिव अमिता नौटियाल एवं कोषाध्यक्ष वंदना चौहान द्वारा किया गया।