Breaking
Sat. Nov 9th, 2024

जिला भूवैज्ञानिक अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के तहत गढ़वाली गीत से मतदान के लिए किया जागरूक

By sarutalsandesh.com Apr 16, 2024

भूवैज्ञानिक अधिकारी जीडी प्रसाद ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा ,मतदान को स्वरबद्ध  किया जागरूक।।

“हिट दीदी  हिट भूलों मतदान करूलू , लोकतंत्र कु पर्व  आईगू ते सण मनाओ”।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी 16, अप्रैल। जिले के भूवैज्ञानिक अधिकारी जीडी प्रसाद ने अपनी आवाज का जादू बिखेरतेहुये स्वरबद्ध मतदान जागरूकता गढ़वाली गीत गाया है।   गीत के बोल हैं “हिट दीदी  हिट   भूलों मतदान करूलू , लोकतंत्र कु पर्व  आईगू ते सण मनाओ “…! जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि 19 अप्रैल को मतदान के दिन वोटों का प्रतिशत अधिकाधिक बढ़ाने के लिए जहां एक ओर स्वीप की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अब जिला  भूवैज्ञानिक अधिकारी जीडी प्रसाद का गीत सुन ओ दीदी, भूलों, मतदान करी आला…. भी आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा है।

गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता को लेकर मीडिया व सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और इसके बेहतर नतीजे भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला भूवैज्ञानिक जीडी प्रसाद ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है।

प्रसाद ने सुन ओ दीदी, भूलों, मतदान कु  पर्व आईगू  शीर्षक से गीत रिकॉर्ड किया है जिसे सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है। प्रसाद अपने इस गीत में गढ़वाली अंदाज में युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही पहली बार मतदान करने वालों से भी जिम्मेदारी के साथ मतदान की अपील कर रहे हैं। इस गीत में ”लोकतंत्र फुल सपोर्ट” लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है। मंगलवार को भूवैज्ञानिक अधिकारी जीडी प्रसाद के इस स्वरबद्ध गीत का यूटब पर जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने  लॉन्च किया गया ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *