कला जत्था टीम ने मतदाताओं को  “ये उत्सव है लोकतंत्र का” गीत से किया जागरूक।।  उत्तरकाशी के 45 गांवों में  नुक्कड़ नाटक से किया, मतदाताओं को जागरूक ।।

By sarutalsandesh.com Apr 17, 2024
स्वीप कला जत्था टीम ने मतदाताओं को  “ये उत्सव है लोकतंत्र का” गीत से किया जागरूक।।
 उत्तरकाशी के 45 गांवों में  नुक्कड़ नाटक से किया, मतदाताओं को जागरूक ।।
चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी 17, अप्रैल।  उत्तरकाशी स्वीप कला जत्था टीम ने मतदाताओं को  जागरूकत करने  के लिए  “ये उत्सव है लोकतंत्र का” गीत से कर रहे हैं।

 सोसियल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया  गया गीत युवा, बुजुर्ग मतदाताओं  द्वारा खूब पसंद किया गया है।
बता दें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी ने स्वीप कला जत्था टीम विगत 2 माह से  मतदाता स्थलों व अन्य सभी मतदाताओं को  लोकतंत्र की सुदृढ़ बनाने हेतु मतदान जरूरी संदेश के साथ जागरूक कर रही है।
इस कार्यक्रम  के तहत स्वीप कला जत्था द्वारा इन 2 माह में जनपद उत्तरकाशी के लगभग 45 गांवों में  नुक्कड़ नाटक,मतदाता जागरूकता गीत दोहे व जनसंवाद कर लोगों को जागरूक किया है। मतदाता जागरूकता पर एनीमेशन वीडियो , 04 मतदाता गीत रिकॉर्ड व इनमे 02 गीतों के वीडियो तैयार कर उत्तरकाशी में जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी के  शत प्रतिशत मतदान के  लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों को सोसियल मीडिया के  विभिन्न प्लेटफार्म  से जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस मतदाता जागरूकता गीत को “प्रियांशु ” ने अपनी आवाज दी  जबकि गीत की रचना  डॉ0 राजेश जोशी ने और संगीत अजय नौटियाल ने दिया। जबकि इसमें स्वीप कला जत्था टीम के अरविंद पश्चमी,कृष्णानंद बिजल्वाण , कन्हैया सेमवाल ने तैयार करने में अहम योगदान दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!