तिलोथ के पास वाहनों की भिड़ंत, दो घायल।।
उत्तरकाशी 17, अप्रैल। बुधवार को उत्तरकाशी तिलोथ निकट एम0डी0एस0 स्कूल के पास दो वाहनों के आपस में टक्कर से दो लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और 108 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मौके पर वाहन संख्या UK 10 8203(वेगनोर) एवं UK 07 DU 3343 (ऑल्टो) की आपस में टक्कर हुई थी जिसमे 02 व्यक्ति घायल हुए थे, पुलिस टीम द्वारा दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया है।
घायलों का विवरण
अभिनव पुत्र राजपाल निवासी विकासभवन उम्र–23 वर्ष।
–शंकर नौटियाल पुत्र श्री ज्ञानी राम निवासी कंसेण उम्र–28 वर्ष।