मोरी के सौड गांव में लगीं आग, एक आवासीय भवन जलकर राख।।
उत्तरकाशी 17, अप्रैल। तहसील मोरी के सौड गांव में एक घर में आग लगने से जल कर राख हो गया है। घटना बुधवार लगभग 08:00 बजके रात्रि की है जब ग्राम सौड में भागीराम पुत्र पूर्णचंद के मकान में आग लगी हैं। ग्रामीण द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं अन्य कोई जन-पशु हानि नहीं हुई हैं। मोरी से फायर टीम रवाना हो चुकी है।