Breaking
Fri. Sep 20th, 2024

उत्तरकाशी जिले में  3:00 तक 43.82 प्रतिशत हुआ मतदान।।

By sarutalsandesh.com Apr 19, 2024

उत्तरकाशी  सबसे कम   64 से.मी. लम्बाई की
27 वर्षीय प्रियंका ने भी किया मतदान।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में संस्कृत महाविद्यालय उजेली पोलिंग बूथ में महिला मतदाता प्रियंका ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दी। 27 वर्षीय प्रियंका मात्र सबसे कम यानी 64 से.मी. शारीरिक लंबाई होने के कारण जिले की एक विशिष्ट मतदाता हैं,  लोकतंत्र के पर्व में आपकी भागीदारी बेहद गर्व की बात हैं, आप सभी के लिये प्रेरणा हो। बूथ पर तैनात उत्तरकाशी पुलिस की महिला जवान द्वारा प्रियंका का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
दुल्हन ने मायके से विदा होने से पहले  किया मतदान।।

उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर पहले बसे  बड़ेथी गाँव में मायेके से  विदा होने से  पहले  दुल्हन अनुराधा ने  वोट देकर  मायके  से ससुराल के लिए विदा हुई। विधायक पुरोला के गुन्दियांट गांव   मैं
सुखदेव  गैरोला (पिंटू) बारात लेकर जा रहा था भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा के सुझाव पर बारात रैंक कर पहले मतदान किया उसके बाद बारत लेकर दुल्हन लेने गया।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

सबसे अधिक उम्र के शेरदास ने मालना बूथ पर किया मतदान।

सुरेश रमोला
ब्रह्मखाल
प्रशासन ने स्काट कर बूथ तक पंहुचाया.
108 साल के सबसे उम्रदराज वोटर है शेरदास.
डुंडा के तहसीलदार रेनू शैनी और राजस्व निरीक्षक चन्द्रविकास ने किया शेरदास का बूथ पर स्वागत.
भाजपा नेत्री स्वराज विद्वान के दादा है बुजर्ग मतदाता शेरदास।
प्रखड डुंडा के मालना निवासी शेरदास उतराखंड के सबसे बुजुर्ग मतदाता है।  शेरदास की आयु  इस समय 97  वर्ष है और वै वर्तमान मे अपने पुत्र के साथ ब्रह्मखाल मे रहते है। लोकतंत्र के इस महापर्व उन्होने भी अपना मत का प्रयोग करते हुये अपने मूल गाँव मालना बूथ पर बोट डाला।तहसीलदार रेनू शैनी ने उन्हे स्काट कर बूथ तक पंहुचाया. ग्रामीणो ने भी बुजुर्ग शेर सिंह का ढोल नगाड़ों  के साथ स्वागत किया।

:::::::::::::’::::::::::::::::::::::::::::::
उत्तरकाशी : शांतिपूर्वक चल रहा मतदान, लोग बढ़-चढ़ कर ले रहे हिस्सा।।

उत्तरकाशी जिले में  3:00 तक 43.82 प्रतिशत हुआ मतदान।।

उत्तरकाशी 19, अप्रैल। 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए उत्तरकाशी की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में  सुबह 7:00 प्रारंभ हुई मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।

शुरुआती 2 घंटे में पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9.12 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 9.03 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 3.92 प्रतिशत मतदान होने की खबरें आई ।  जैसे-जैसे दिन ढला है वैसे मतदान का ग्राफ बढ़ने लगा।
दोपहर बाद  03:00 बजे तक  उत्तरकाशी जिले में 43.82 प्रतिशत मतदान हो चुका था। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  45.23 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में  45.44 प्रतिशत जबकि सबसे कम गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में  41.07 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कार्य प्रबंध किए गए हैं। चुनाव की व्यवस्थाओं की निगरानी और निर्देशन के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास, आरओ पुरोला देवानंद शर्मा आरो यमुनोत्री नवाजिश खलीक, एआरओ गंगोत्री बृजेश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी आज तड़के से ही जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में डेरा डाले हुए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *