उत्तरकाशी में  कजारिया सेरेमिक्स लिमिटेड  शोरूम का हुआ उद्घाटन।।

By sarutalsandesh.com Apr 23, 2024

उत्तरकाशी में  कजारिया सेरेमिक्स लिमिटेड  शोरूम का हुआ उद्घाटन।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 23, अप्रैल । उत्तरकाशी के मनेरा बाईपास रोड, बड़ेथी में कजारिया का   भव्य “शोरूम प्राइम प्लस” का विधिवत उद्घाटन किया गया।
मंगलवार को हनुमान जयंती के मुहूर्त पर कजारिया के विवेक गोयल वाइस चेयरमैन ने   फीता काट कर “शो रूम ” उद्घाटन किया। उसके बाद दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना की। ततपश्चात शोरूम आम जनता के लिए चालू कर दिया गया। श्री गोयल ने बताया कि कजारिया एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसके पास टाइल्स के 1250 से अधिक डिजाईनें हैं। उन्होंने बताया कि 6000 स्क्वायर फीट में तैयार यह शो रूम पहाड़ी जनपदों का सबसे बड़ा शो रूम है। जहां स्थानीय लोग उच्च क्वालिटी के टाइल्स सही दामों में खरीद सकेंगे।

उन्होंने कहा कि शिवा सेनेटरी स्टोर के संचालक सचिन सोनी ने उत्तरकाशी में इस तरह का अनोखा स्टोर खोला है, जो नल, शावर, सेनेटरीवेयर, सहायक उपकरण और बाथरूम फर्नीचर की प्रीमियम रेंज प्रदर्शित करता है।

इस दौरान शिवा सेनेटरी स्टोर के प्रबंधक सचिन सोनी ने बताया कि शोरूम में
बाथरूम के भविष्य को आकार देने वाले नवीनतम रुझानों, तकनीकी प्रगति और उच्च क्वालिटी के टाइल्स सही दामों में नगर क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी । इस मौके पर महाप्रबंधक अतुल गर्ग, ट्रांकपुर त्यागी,उप महाप्रबंधक अनुज दुआ सहित शिवा सेनेटरी स्टोर के सुभाष सोनी, स्थानीय व्यापारी चिंटू मटूड़ा, गिरीश रेखी, संजय मलहोत्रा  सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!