उत्तराखंड।
उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित।
कुल 01 लाख 12 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी।
01 लाख 179 छात्रों ने पास की परीक्षा।
88.14 प्रतिशत रहा 10 का परीक्षा परिणाम
12 वीं में 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी।
76 हजार 039 छात्रों ने परीक्षा पास की।
82.63 प्रतिशत रहा।
जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्र प्रियांशी रावत ने किया टॉप।
12 वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ संयुक्त रूप से किया टॉप