चिन्यालीसौड़: टिहरी झील अन्तर्गत स्वीकृत पट्टे की आड़ में चल रहा अवैध खनन का खेल।।
अवैध खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीएम।।
खनन माफिया ह्यूम पाइप डाल कर और गंगा जी धारा को रोक कर किया जा रहा खनन ।।
उत्तरकाशी 29, अप्रैल। चिन्यालीसौड़ टिहरी झील में आबंटित खनन पट्टे की आड़ में खनन माफिया इन दिनों खूब चांदी काट रहे हैं।
आलम यहां कि आबंटित पट्टे के बजाय दूसरे स्थानों से जमकर खनन किया जा रहा हैं। इससे सरकार को करोड़ों रूपए के राजस्व का नूकसान होने की आंशका है। मामले में जिला अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि अवैध खनन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि विभाग के द्वारा किसी प्रकार कि लापरवाही की गई तो इसकी भी जांच की जायेगी। डीएम ने बताया कि अवैध खनन गंगा जी में हो या अन्य स्थानों हो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा ।
उधर उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग
जीडी प्रसाद उत्तरकाशी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चिन्यालीसौड़ में एक स्थान पर एक माला प्रकाश में आया है उसे नाप लिया गया और उसमें जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि चिन्यालीसौड़ अन्तर्गत टिहरी झील में इन दिनों रिबर ट्रेंनिग के तहत करोड़ों के खनन पट्टे वितरित किए गए हैं। ठेकेदारों ने इन ही पट्टों के आड़ में अन्य स्थानों से खनिज की चुगान कर रहा। सूत्रों की माने तो चिन्यालीसौड़ से लेकर भटवाड़ी तक इन दिनों रात भर खनन का खेल चल रहा है। इस में खुलकर नहीं दबी जुबान से से स्थानीय लोग बता रहे कि इसमें जुम्मेवार अधिकारियों के मिली भगत से ये सब हो रहा है। खनन माफिया नियमों को ताक पर रख कर
टिहरी झील में खनन माफिया गंगा जी में ह्यूम पाइप डाल कर और गंगा जी धारा को रोक कर उसके ऊपर खनन के डंपरों को नदी के आर पार किया जा रहा है।