झाला गांव के युवाओं ने किया अपनी ग्राम पंचायत झाला को प्लास्टिक मुक्त।।
सीडीओ के प्रेरणा से युवक मंगल दल ने कूडा एकत्रित कर भेजा रीसाइक्लिंग सेंटर।।
उत्तरकाशी 25 ,जुलाई । विकास खंड भटवाडी़ के झाला गांव में युवक मंगल दल ने मुख्य विकास अधिकारी जय किशन की प्रेरणा से वृहद स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया है।
गुरुवार को ग्राम सभा झाला से लेकर नजदीकी झाला (पायारा) बाजार और सड़क किनारे से प्लास्टिक कचरा एकत्रित उसे रीसाइक्लिंग सेंटर भेजा है।
बता दें कि स्वच्छता के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की बैठक में उपस्थित युवक मंगल दल झाला के अध्यक्ष अभिषेक रौतेला ने अपनी ग्राम सभा झाला को स्वच्छ ग्राम सभा की श्रेणी में लाने का जिम्मा लिया जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके और गंगोत्री, हर्षिल जैसी पवित्र जगह को कूड़े का ढेर बनने से रोका जा सके।
युवक मंगल दल झाला ने बीते 8 जुलाई से नियमित स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करना प्रारंभ किया जिसे इन्होंने (धन्यवाद प्रकृति अभियान) नाम दिया और समय समय पर प्रातः 5 बजे से 8 बजे तक प्लास्टिक कचरा एकत्रित करना शुरू किया।
युवक मंगल दल अध्यक्ष अभिषेक रौतेला ने बताया कि शुरुआत में यह स्वच्छता अभियान 5 स्वयं सेवी युवाओं से शुरू हुआ था 7 वें दिन इस अभियान से युवक ,युवतियां ,महिला मंगल दल,और रीसाइक्लिंग आर्गेनाइजेशन के कर्मचारियों समेत लगभग 18 स्वयं सेवियों ने इस अभियान में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाया और ग्राम झाला को प्लास्टिक कचरे से पूर्णतः मुक्त किया ।
अभियान के स्वयं सेवी
अभिषेक रौतेला अध्यक्ष युवक मंगल दल, अभिराज रौतेला उपाध्यक्ष,सूरज रौतेला कोषाध्यक्ष, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती तनुजा उनियाल, प्रियांशु रौतेला,अमित शाह,प्रवेश रौतेला,रोहित रौतेला,धीरज रावत,सूरज रौतेला,कशिश रौतेला, अमरदीप रौतेला,रजत पंवार,सौरभ राणा, आदि मौजूद रहे हैं।