Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

रुपिन नदी में गिरा वाहन, जान बचाने को छत पर चढ़ा चालक, घंटों फंसा रहा

By sarutalsandesh.com Jun 29, 2025

रुपिन नदी में गिरा वाहन, जान बचाने को छत पर चढ़ा चालक, घंटों फंसा रहा

उत्तरकाशी: राज्य भर में लगातार हो रही बारिश अब खतरे की दस्तक देने लगी है। उत्तरकाशी जिले में दिल्ली -यमुनोत्री जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बारिश की मार झेल रहा है। रविवार की सुबह मुसलाधार बारिश के चलते नदी नाले नाला उफान पर आ गया। देखते ही देखते यहां से गुजरने वाला यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
उत्तरकाशी में मोरी विकासखंड की लिवाड़ी -फीताड़ी सड़क पर एक वाहन नदी में जा गिरा। नदी उफान पर थी, इसलिए वाहन बहकर नदी में बीच में अटक गया। चालक ने जान बचाने के लिए उफानती नदी में वाहन की छत पर चढ़ गया और मदद के लिए आवाज लगाने लगा। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने मौके के पर पहुंच कर रसीयो के सहरे चालक की जान बचाई।

गनिमत रही कि दुर्घटना के समय वाहन में मात्र चालक राजू ही सवार था। उसने कुछ देर पहले ही सवारियों को उतार दिया था। चालक की तत्परता से कई जिंदगियां बच सकी। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बचाने का प्रयास किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!