Breaking
Sun. Jul 6th, 2025

डुंडा के ग्राम सभा नगल में निर्विरोध प्रधान बने अरविंद भट्ट

By sarutalsandesh.com Jul 6, 2025

डुंडा के ग्राम सभा नगल में निर्विरोध प्रधान बने अरविंद भट्ट

ब्रह्मखाल:  विकासखंड डुंडा के ग्राम सभा नगल में समस्त ग्रामवासियों ने एकता एवं अखंडता का परिचय देते हुए आम सहमति से युवा नेता अरविंद भट्ट को निर्विरोध प्रधान घोषित किया गया, साथ ही प्रधान के साथ सहयोगी सदस्यों को भी आम सहमति से निर्विरोध घोषित किया गया, गौरतलब है कि नगल ग्राम सभा 2010 में अस्तित्व में आयी थी , तब से लगातार निर्विरोध प्रधान बन रहें हैं, इसी श्रेणी में अरविंद भट्ट चौथे निर्विरोध प्रधान बन गये हैं, एवं विशिला देवी को क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु समस्त ग्रामवाससियों द्वारा अपना समर्थन दिया गया, इस मौके पर पूर्व प्रधान मोहनलाल भट्ट, सत्यानंद भट्ट, बृजमणी भट्ट, मनोज सिलवाल, रामनिवास बिजल्वाण, राकेश नौटियाल, मुरारीलाल भट्ट, रोशन भट्ट आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!