Breaking
Sun. Jul 6th, 2025

पंचायत चुनाव में उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.3 लाख की शराब बरामद

By sarutalsandesh.com Jul 6, 2025

पंचायत चुनाव में उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.3 लाख की शराब बरामद

उत्तराखंड -हिमाचल बॉर्डर से मोरी पुलिस ने बरामद किया 85 पेटी शराब की खेप

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: मोरी पुलिस ने पंचायत चुनाव के लिए उत्तराखण्ड- हिमाचल बॉर्डर से अवैध शराब 85 पेटियों की खेप के साथ बरामद किया है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है, चुनाव के दौरान अवैध शराब व अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा स्टैटिक सर्विलांस टीम, उड़न दस्तों के साथ-साथ एसओजी व थाना पुलिस की टीम को एक्टिव मोड पर रखा है।
थानाध्यक्ष मोरी श रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना मोरी पुलिस की टीम ने शनिवार रात्रि को आराकोट, सनेल बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या HP62-4626 (पिकअप) से 85 पेटी अवैध देशी शराब संतरा मार्का नम्बर 1 बरामद की गयी है।

मोरी पुलिस की टीम पंचायत चुनाव के मध्यनजर उत्तराखण्ड-हिमाचल बॉर्डर के सनेल चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान हिमाचल, कुड्डू की तरफ से एक पिकअप वाहन HP62-4626 उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था, बैरियर पर पुलिस को मुस्तैद देख वाहन चालक बैरियर से कुछ दूर पहले ही वाहन को खड़ा कर हिमाचल की तरफ भाग गया, पुलिस द्वारा वाहन को चैक करने पर वाहन से अवैध शराब बरामद की गयी। वाहन को मौके पर सीज किया गया।
बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा थाना मोरी पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

बरामद माल-85 पेटी देशी शराब संतरा मार्का नम्बर 1 (कीमत करीब 4.3 लाख रु0)
पुलिस टीम रणवीर चौहान- थानाध्यक्ष मोरी,अ0उ0नि0  भगत राम नौटियाल- चौकी प्रभारी आराकोट,
कानि0  अनिल तोमर, कानि0 नितेश
कानि0  अरविन्द असवाल,
,पीआरडी  दीपक डोभाल,
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल ने बताया गया कि पंचायत चुनाव को पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस पुरी तरह से तैयार है, चुनाव के दौरान अवैध/अवांछनीय गतिविधियों तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लगातार निगरानी बनाये हुये है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!