यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड के पास पहाड़ी से अचानक आया पत्थर।।
उत्तरकाशी : यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव स्यानाचट्टी में बीते 21 अगस्त को बनी अस्थाई झील के दौरान ड्यूटी दे रहे बीडिओ नौगांव चोटिल हो गए हैं ।
सोमवार को सिलाई बैंड के पास खंड विकास अधिकारी नौगांव प्रकाश पंवार पैदल चल रहें थे अचानक पहाड़ी से पत्थर आये है । गनिमत रहा कि पत्थर छोटे थे जिससे बड़ा हादसा टल गया। चोटिल हुए खंड विकास अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में डॉक्टरों ने उनके कंधे पर और पांव में चोट बताई जहां से उन्हें जिला अस्पताल उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया है ।