उत्तरकाशी: नवनिर्वाचित प्रमुख – बीडीसी सदस्यों ने ली शपथ।।
नौगांव/ चिन्यालीसौड़/भटवाडी़/उत्तरकाशी : जिले के सभी ब्लॉक प्रमुखों व क्षेत्रीय पंचायत सदस्यों का शपथग्रहण समारोह संपन्न हो गया। हालांकि पंचायतीराज विभाग ने राज्य भर में आयी आपके बाद शपथग्रहण समारोह के कार्यक्रमों में संशोधन कर दिया था लेकिन जब तक संशोधित आदेश जारी हुआ तब तक शपथग्रहण समारोह संपन्न हो गया था।
शुक्रवार को विकास खंड डुंडा में क्षेत्र पंचायत प्रमुख राजदीप परमार ,उप प्रमुख श्रीमती सरिता राणा ,कनिष्ठ प्रमुख गोपाल अवस्थी को उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्र प्रमुख राजदीप परमार ने कहा कि यह जिम्मेदारी जनता के विश्वास और उम्मीदों को पूरा करने का अवसर है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और रोजगार जैसे क्षेत्रों में ठोस योजनाओं के माध्यम से विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर राजपुर विधायक खजान दास, नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक, विजय पाल सिंह सजवाण, केदार रावत, पूर्व प्रमुख कनकपाल परमार, आदि मौजूद रहे।
वहीं मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के आडिटोरियम हाॅल में भटवाड़ी ब्लॉक की नवनिर्वाचित प्रमुख श्रीमती ममता पंवार ,ज्येष्ठ प्रमुख , श्रीमती मीरा देवी ,कनिष्ठ प्रमुख योगेश डंगवाल एवं
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है ।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने
अपने सम्बोधन में पंचायत की सबसे छोटी इकाई ग्रामपंचायत में नवनिर्वाचित सभी प्रधान गणों को शुभकामनाएं देते हुए विकासशील एवं मजबूत पंचायत बनाने का आह्वान किया।
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम से पूर्व धराली में आई दैवीय आपदा में हताहत हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके दर्जा धारी राज्य मंत्री प्रताब सिंह पंवार ,जिलाध्यक्ष भाजपा नगेन्द्र चौहान,पूर्व विधायक विजयपाल सजवान समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे पूर्व व नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान गण आदि मौजूद थे ।
उधर पुरोला विकासखण्ड के सभागार में नव निर्वाचित प्रमुख निशिता शाह, उप प्रमुख महावीर रावत और कनिष्ठ प्रमुख अनिल शर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
उपजिलाधिकारी पुरोला मुकेश रमोला ने नव निर्वाचित प्रमुख निशिता शाह समेत ज्येष्ठ उप प्रमुख महावीर रावत व कनिष्ठ अनिल शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद प्रमुख निशिता शाह की उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चौहान और उपजिलाधिकारी ने 22 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई।
वहीं नौगांव ब्लॉक नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरोज पंवार व उप प्रमुख , बीडीसी मेंबरों ने शपथ ली।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी , पूर्व ब्लाक प्रमुख यशवंत कुमार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगवीर भंडारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनुपमा रावत, जिला पंचायत सदस्य विजय बधानी, सरत चौहान, माली संजय डिमरी आदि मौजूद रहे है। वहीं चिन्यालीसौड़ ब्लॉक प्रमुख रणबीर महंत और कनिष्ठ प्रमुख भानुप्रिया थपलियाल सहित 17 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जीआईसी चिन्यालीसौड़ के सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, अन्य 17 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ नहीं ली, जबकि कुछ सदस्यों ने कहा कि हमें समय से विकासखण्ड से शपथ की सूचना नहीं मिली। चिन्यालीसौड़ क्षेत्र पंचायत चिन्यालीसौड़ में 34 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं ।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख को तहसीलदार अर्पिता गहरवार ने पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई।
खंड विकास अधिकारी दलवीर सिंह असवाल ने बताया कि लगभग सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से दूरभाष पर सूचना दी गई है, आरोप निराधार है।
मौके पर पूर्व विधायक केदार सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद्र रमोला,मोहन सिंह राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन नेगी, राजन महंत, राजेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र, सदस्य मौजूद थे।



