Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

पीएम  ने उत्तराखंड के लिए ₹1200 करोड़ की तात्कालिक घोषणा

By sarutalsandesh.com Sep 11, 2025

पीएम  मोदी ने उत्तराखंड के लिए ₹1200 करोड़ की तात्कालिक घोषणा ।।

केंद्रीय टीम के विस्तृत आकलन के आधार पर मिलेगी अतिरिक्त राशि 

देहरादून : बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देहरादून में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा की स्थिति और संचालित किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी साझा की।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लिए ₹1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की। इसके साथ ही केंद्रीय टीम द्वारा किए जा रहे नुकसान के विस्तृत आकलन के आधार पर अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से आपदा में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद की भी घोषणा की। साथ ही आपदा में अनाथ हुए बच्चों को PM CARES for Children योजना से व्यापक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना चलाई जाएगी, वहीं सड़कों, विद्यालयों और अन्य ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए भी केंद्र सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

इस दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार आपदा प्रभावित प्रदेशवासियों के राहत, पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्ध है। आपदा की इस कठिन घड़ी में दिए गए अमूल्य सहयोग के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार करते हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की और उनके प्रयासों की सराहना की. केंद्र सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.उत्तराखंड में बारिश और आपदा के कारण राज्य को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने ने केंद्र से ₹5702 करोड़ के आर्थिक पैकेज की मांग की थी।

वहीं अकेले उत्तरकाशी जिले में 8:30 सौ करोड़ की मांग की गई ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!