Breaking
Thu. Sep 18th, 2025

उत्तरकाशी: पत्नी की हत्यारा बना पति, गुस्से में उतार दिया मौत के घाट

By sarutalsandesh.com Sep 12, 2025

अपडेट

 

पुलिस ने किया हत्या का मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित।।

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी: जिले के एक युवक ने  अपनी पत्नी को धारदार हथियार और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला । मामला तहसील भटवाडी़ के बयाणा गांव का  है गांव के विष्णु सिंह ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार और डंडों   हत्या कर दी। 
एक महिला की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर घटना  पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार थानाध्यक्ष मनेरी  टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।  घटना स्थल पहुंचे जहां घर के  बाथरूम में  वर्षा उम्र 28 वर्ष  अचेतन अवस्था में मिली पुलिस ने  कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा ।

इधर पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार ने बताया कि मायके पक्ष से उनके पिता चत्तर सिंह ने पुलिस थाना मनेरी में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने  विष्णु सिंह पर अपनी मेरे बेटी के साथ मारपीट कर  हत्या करने का आरोप लगाया और  तहरीर दी है । उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं मनेरी थानाध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष से उसके पिता चत्तर सिंह पंवार और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने वर्षा के पति विष्णु चौहान पर हत्या का आरोप लगाते हुए मनेरी थाने में तहरीर दी। इस तहरीर के आधार पर  न्याय संहिता के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक वर्षा के दो नादान बच्चे हैं। एक 7और 6 वर्ष के।
गौरतलब है कि मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मामला भटवाडी़ ब्लॉक के बयाणा गांव  का है जहां आरोपी पति विष्णु सिंह  अपनी पत्नी वर्षा को  लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
अक्सर होता था विवाद:
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी गांव के एक निवासी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि  अक्सर इनके घर में विवाद हुआ करता था। इतना ही नहीं महिला अपने मायके रहती थी लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में समझौता हुआ था तब से से वर्षा लगातार ससुराल में रही थी घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली है ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!