डीएम उत्तरकाशी का साइबर अपराधियों ने बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट •
फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वालों की होगी जांच
उत्तरकाशी: साइबर अपराधियों एवं कुछ शरारती तत्वों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया दिया है।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्पष्ट किया है कि यह अकाउंट उनका आधिकारिक या व्यक्तिगत अकाउंट नहीं है, और इसका उनसे कोई संबंध नहीं है।
इस फर्जी अकाउंट से यदि आम जनता को फ्रेंड रिक्वेस्ट अथवा मैसेंजर के माध्यम से मैसेज आता है तो उस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें। उन्होंने बताया कि उक्त फर्जी आईडी की जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।



