उत्तरकाशी विकास भवन में तीन दिनों से बिजली गुल, काम काज ठप्प

By sarutalsandesh.com Jan 7, 2026

 

बिजली गुल होने से दफ्तर पड़े विरान, सैकड़ों कर्मचारी “ताप रहे घाम”

दूरस्थ क्षेत्रों से आ रहे ग्रामीणों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी: विकास भवन में तीन दिनों से बिजली गुल होने से पूरा काम काज ठप्प पड़ा है। बिजली न होने से सैकड़ों विभागीय कर्मचारी घाम तापो योजना का लाभ ले रहे हैं और सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
आलम यह है कि जिले के पौने दो सौ किलोमीटर दूर से ग्रामीण विकास भवन में अपने कार्य के लिए आ रहें हैं, लेकिन पूरे विकास भवन में बिजली गुल होने से अंधेरा पसरा हुआ है।
जिससे विभागों में कामकाज ठप्प पड़ा है इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट, या ओवरलोडिंग के वजह से सोमवार को विकास भवन की बिजली गुल हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली की वायरिंग पुरानी हो चुकी है। अब पुन नई केबल डाली जा रही जिसमें समय लग रहा है।

गौरतलब है कि दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली गुल होना आम बात है, लेकिन जिला मुख्यालय का विकास भवन में बिजली गुल होना कोई आम बात नहीं बल्कि बड़ी परवाही है कि एक साथ दर्जनों दफ्तरों की बिजली गुल होने से कामकाज ठप्प हो गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!