लोनिवि का जेई डुंडा के एक होटल से चार दिनों से हुआ लापता।।

By sarutalsandesh.com May 15, 2024

लोनिवि का जेई डुंडा के एक होटल से चार दिनों से हुआ लापता।।

रविवार को देहरादून से डुंडा के एक होटल से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुआ अवर अभियंता ।।

उत्तरकाशी। देहरादून से उत्तरकाशी डुंडा के एक होटल से रहस्यमय परिस्थितियों में लोनिवि का एक अवर अभियंता चार दिनों से लापता है। मंगलवार को लापता जेई के पिता राजेंद्र सिंह चौहान निवासी सुमन कालोनी चंबा टिहरी ने बेटे अमित चौहान के गुमशुदगी की रिपोर्ट उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने डुंडा चौकी प्रभारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया। बता या जा रहा कि अमित चौहान 12 मई हुंडा के एक होटल में आये थे, जो 13 मई की सुबह होटल से गायब हो गए।
उल्लेखनीय है कि लोनिवि के अवर अभियंता वर्तमान अमित चौहान पहले उत्तरकाशी , चिन्यालीसौड़ लोनिवि में कार्यरत थे। वर्तमान समय में वे देहरादून है। इधर विभागीय टीम ने भी बुधवार को लोनिवि चिन्यालीसौड़ में लापता अवर अभियंता की जानकारी जुटाई है।
उधर परिजनों के ढूंढ कर बुरे हाल हो गये हैं।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!