♦उत्तरकाशी में प्री मानसून ने बरपाया कहर, चिन्यालीसौड़ से सामने आईं डराने वाली तस्वीरें।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 22, मई। पहाड़ों में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। ये वज़ह रहीं कि यहां इस बार प्री मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। बुधवार को तेज बारिश ने चिन्यालीसौड़ के ग्राम गढ़वाल गाड़ में नुकसान की खबर सामने आ रही है। वहीं भारी बारिश व ओलावृष्टि से एक भवन में मलवा घुसने से एक भैंस की मौत की खबर आ रही है। मामले में उपजिलाधिकारी डुंडा नवाज़िश खलीक ने बताया कि बुधवार देर सायं गांव में अड़चन अतिवृष्टि से एक आवासीय भवन में मलवा घुसने की सूचना मिली है। राजस्व विभाग की टीम, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है।
वहीं घटना के बाद पूरे गांव के लोगों ने गेंती ,बेलचा उठा कर खूद मलवा हटाने जुट गये हैं।
इधर जिला परिचालन केंद्र के मुताबिक तहसील चिन्यालीसौड़ अंतर्गत ग्राम गढ़वाल गाड में समय लगभग सांय 5:30 बजे को अत्यधिक वर्षा होने से एक भैस की मृत्यु तथा एक भवन क्षतिग्रस्त व एक एक गौशाला के अन्दर मलवा भरने की सूचना प्राप्त हुयी है ।