उत्तरकाशी जिले में नहीं चला मोदी मैजिक, निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने राष्ट्रीय दलों को दिया झटका।।
उत्तरकाशी जिले से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 17500 मतों से रहे आगे।।
पूरी कांग्रेस को भाजपा में शामिल करने के बाद भी एक 26 साल के युवक ने हरा दिया उत्तरकाशी भाजपा को।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी, 04 जून। पूरे उत्तराखंड राज्य में भले मोदी मैजिक चला हो लेकिन उत्तरकाशी जिले के वोटरों ने निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के पक्ष में अपना समर्थन दिया है। जिले की तीनों विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 17500 मतों से आगे रहे हैं।
उत्तरकाशी जिले की यदि बात करें तो पुरोला विधानसभा में कुल 46621 मतदान हुआ है। इसमें भाजपा के राज्य लक्ष्मी शाह को 13530, कांग्रेस के ज्योत सिंह गुनसोला को 3659, निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 25647 मत मिले। पुरोला विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 12111 मतों से बढ़त बनाई है।
उधर यमुनोत्री विधानसभा में कुल 42045 भाजपा को 14477, कांग्रेस को 2646, निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार 21242 मत प्राप्त हुए। यहां निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने 6765 से भाजपा से बढ़त बनाई है।
वहीं गंगोत्री विधानसभा में कुल 47708 मतदान हुआ था। जिस में भाजपा को 20513, कांग्रेस को 4548, और निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार 19131 मत से संतुष्ट होना पड़ा है। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी माला राज्यालक्ष्मी शाह निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार से महज 1382 वोटों से बढ़त बनाई है।
जिले में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न।।
उत्तरकाशी। जिले में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शीतल नंदा की मौजूदगी में राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में बनाए गए मतगणना केन्द्र में आज प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुई।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही इस कार्य में सहयोग हेतु सभी राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।
मतगणना के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास भी मतगणना केन्द्र पर मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जिले की पुरोला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सहायक रिटर्निंग अधिकारी देवानंद शर्मा, यमुनोत्री क्षेत्र की मतगणना सहायक रिटर्निंग अधिकारी नवाजिश खलीक एवं गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना सहायक रिटर्निंग अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में संपन्न कराई गई।
तय कार्यक्रमानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 10-10 गणना टेबिलों पर कराई गई। पुरोला विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 19 राउंड में तथा यमुनोत्री और गंगोत्री क्षेत्र की गणना 18-18 राउंड में संपन्न हुई। ईवीएम के मतो की गणना संपन्न होने बाद प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के रेंडमली चुने गए पॉंच-पॉंच बूथों के वीवीपैट की पर्चियों का भी सत्यापन किया गया।
गौरतलब है कि भाजपा ने ज़िले भर में कांग्रेस के तमाम छत्रपों को अपने दलों में शामिल करवा लेकिन दोनों राष्ट्रीय दलों को एक 26 साल के युवक ने कराडी हार की मज़ा चखा दिया है। चुनाव परिणाम से साफ हो गया कि या तो उत्तरकाशी भाजपा गुटबाजी के शिकार हो गई या उत्तरकाशी के जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है।