कफनोल मॉडल स्कूल के चौथे- पांचवे कक्षा के छात्रों
मुख्यालय लाने पर डीएम ने लगाई फटकार।।
डीएम ने कफनोल मॉडल विद्यालय के दो शिक्षकों का वेतन रोकने के दिए निर्देश।।
धारी कफनोल में अन्य विद्यालयों से दो शिक्षकों की होगी तैनाती : डॉ मेहरबान सिंह।।
डीएम बोले छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 2 सितंबर।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कफनोल मॉडल स्कूल में ड्यूटी में अनियमितता बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दो शिक्षकों का वेतन रोकने एवं उनके जबाब तलब करने के भी निर्देश दिए हैं।
डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धारी कफनोल में अन्य विद्यालयों से दो शिक्षकों की तैनाती करने के साथ ही ड्यूटी में अनियमितता बरतने वाले दो शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी आदर्श विद्यालयों में मानक के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती के लिए
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा को पत्र भेज जाएगा और किसी भी विद्यालय में पठन-पाठन को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि नौगांव ब्लॉक के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धारी कफनोल में मानक के अनुसार नियमित अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर विद्यालय के छात्रों और उनके अभिभावकों ने सोमवार को जिलाधिकारी से भेंट कर बताया कि इस विद्यालय में मात्र एक नियमित अध्यापक तैनात है और दो अध्यापक अन्यत्र से संबद्ध किए गए हैं। अभिभावकों ने कहा कि सम्बद्ध अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय में नहीं आते हैं। जिलाधिकारी में इस मामले में तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को तलब कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धारी कफनोल में सम्बद्ध किये गए अध्यापकों के द्वारा नियमित रूप से इस विद्यालय में सेवाएं न दिए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन दोनों अध्यापकों का वेतन रोकने और जवाब तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थाई तैनाती होने तक इस विद्यालय में जल्द ही अन्यत्र विद्यालयों से दो अध्यापक की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिये जिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल को आदेश देने के साथ ही जिले के सभी आदर्श विद्यालयों में छात्रों की संख्या और अध्यापकों की तैनाती का विवरण प्रस्तुत करने को कहा है।
जिलाधिकारी ने जिले में एकल शिक्षक वाले विद्यालयों के साथ ही शिक्षकों के अटैचमेंट का ब्यौरा भी प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को कहा कि किसी भी विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य प्रभावित न हो अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि सोमवार को अभिभावकों एवं उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफ़नोल के कक्षा चौथे और पांचवें के छात्रों को भी साथ में लाकर जिला मुख्यालय जिलाधिकारी को मिलने पहुंचे जिलाधिकारी ने अभिभावकों एवं भाभी पवार को बच्चों को छोटे-छोटे नहाने वालों को इतनी दूर मानसून के सीजन में अपने साथ लाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि नाबालिक छोटे-छोटे बच्चों के का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए उन्होंने इस पर कड़ी फटकार भी लगाई। डीएनए कहा है कि जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि स्कूल की जो बजी मांगे हैं उसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है लेकिन लेकिन स्कूल के छोटे छात्रों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।