ये कैसा आदर्श विद्यालय 109 नौनिहाल को एक शिक्षक दे रहे शिक्षा का ज्ञान…?

By sarutalsandesh.com Sep 2, 2024
Oplus_131072
नौगांव ब्लॉक के मॉडल स्कूल में  शिक्षकों का टोटा नौनिहालों  ने किया डीएम दफ्तर में प्रदर्शन।।
डीएम ने  मुख्य शिक्षा अधिकारी  को दिए जल्द शिक्षक तैनात करवाने के निर्देश।।

सरूताल संदेश 
 उत्तरकाशी। प्रखंड नौगांव के राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय धारी कफनोल में  शिक्षक न होने से नौनिहालों ने डीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है। इधर जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि धारी कफनोल से अभिभावक शिक्षकों की मांग को लेकर आये है उन्होंने कहा कि जिले भर में कुछ मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। डीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग को  पूर्व में निर्देश दिए गये थे कि की दुर्गम इलाकों से  शिक्षकों को तब तक रिलीफ न करें जब तक उनके स्थान पर दूसरे शिक्षक न आयें। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तलब कर ज़िले भर में शिक्षकों की कमी दूर करने के निर्देश दिये है।
 उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में लगभग दो सौ शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है जिससे जल्द मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी।
गौरतलब है कि  नौगांव विकास खंड के राजकीय प्राथमिक आदर्श विद्यालय कफनोल में शिक्षकों की कमी के चलते कक्षा 4 व 5 के बच्चे अभिभावक सहित जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे । 
प्राथमिक विद्यालय वर्ष 2022 से विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त होने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है । वर्तमान में विद्यालय में 109 बच्चें एक ही शिक्षक ।
इधर धारी कफनोल से आये  नन्हे बच्चे व अभिभावक के साथ  आये उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बताया कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा शिक्षा विभाग एवं जिलाधिकारी  को शिक्षकों की मांग को लेकर के पत्र लिखा गया , लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसके द्वारा अभिभावकों ने निर्णय लिया है कि अब स्कूल के  छात्र- छात्रों सहित जिला मुख्यालय मैं जानें का फैसला लिया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!