Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

सीएचसी नौगांव में हुआ जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

By sarutalsandesh.com Sep 4, 2024

सीएचसी नौगांव में हुआ जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

जेनेरिक दवा उपलब्ध हो जाने से गरीबों पर आर्थिक बोझ  होगा कम ।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगाँव   में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी एस रावत ,डॉ. रफीक खान, डॉ. रोहित भंडारी ने  संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी एस रावत ने कहा कि जन औषधि केंद्र के माध्यम से बाजार के मुकाबले जेनेरिक दवाओं से रोगियों को 50 से 90% तक की आर्थिक बचत होगी। उन्होंने कहा कि दवाओं पर खर्च को कम करने के लिए गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाओं के लिए यह केंद्र गरीबों के लिए काफी राहत प्रदान करेगा।
इस संबंध में संचालक गोपाल गोलू डोभाल,  ने बताया कि जेनेरिक दवा उपलब्ध हो जाने से गरीब और असहाय लोगों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस औषिधि केंद्र के खुलने से लोगों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलेगी। विशेष रुप से गरीब और वंचित लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर दवाई उपलब्ध होगा।

इस मौके पर बाबा बौख नाग के माली संजय डिमरी, महाराज गयादास त्यागी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा,   संदीप डोभाल,  सीताराम गौड़, केदार सिंह रौतला, राम प्रकाश डोभाल, स्वेता बंधानी, बासुदेव डिमरी, मनवीर परमार, योगेश बंधानी, गणेश डिमरी, मथुरा प्रसाद, भागवत डिमरी, महादेव, वीरेंद्र, संजीव, चंद्रमोहन, प्रमोद, सुलभ, त्रिलोक आदि दर्जनों
लोग मौजूद रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!