आठ नवंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन और दस नवंबर को अधिसूचना जारी करने की है तैयारी।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : सूबे की स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो 8 नवंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन और 10 नवंबर को अधिसूचना जारी करने की तैयारी है। बता जा रहा कि
राज्य निर्वाचन आयोग को सरकार से आरक्षण पर फाइनल मुहर लगने का इंतजार है। संभावना जतायी गयी है कि अगले हफ़्ते चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उससे पहले वोटर लिस्ट का भी अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में स्थानीय निकाय के चुनाव में लगभग एक साल का विलंब हो चुका है। दिसम्बर 2023 में ही नगर निकायों का 5 सालका कार्यकाल समाप्त हो गया था । इसके बाद से ही तमाम नगर निकायों में प्रशासक नियुक्त हैं। यानी देखा जाए तो जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि के बदले पिछले 11 महीनों से नगर निकायों को शासन द्वारा नामित प्रशासक ही चला रहे हैं। इन प्रशासकों का कार्यकाल दो बार बढ़ाया भी जा चुका है। पहले दिसंबर में 6 महीने के लिए प्रशासक बैठाए गए, फिर जून महीने में इनका कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ाया गया।
बहरहाल, प्रदेश में ओबीसी आरक्षण की कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है और ओबीसी आरक्षण की नियमावली के लिए अब मुख्यमंत्री के अनुमोदन का इंतजार है। अनुमोदन मिलने केसाथही आरक्षण की व्यवस्था का पूरा प्रारूप राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा भेजा जाएगा और इसके बादराज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली बनाने का काम कर रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि 8 नवंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन भी कर लिया जाएगा। इसी दौरान राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण की व्यवस्था का प्रारूप भी सरकार से प्राप्त हो जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि 10 नवंबर को आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है।