Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

पांच महीने पूर्व ससुराल से लापता कविता का सुराग नहीं, धरना शुरू ।।

By sarutalsandesh.com Nov 5, 2024

 

चिन्यालीसौड़ अर्च ब्रिज के समिप  अनिश्चितकालीन धरना हुआ शुरू।।

कविता की तलाश जारी, ससुर का हो चुका पॉलीग्राफ टेस्ट : दिनेश कुमार

उत्तरकाशी: बीते पांच महीने पूर्व ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई कविता को न्याय दिलाने को लेकर चिन्यालीसौड़ स्थित अर्च ब्रिज के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है।
मंगलवार को गमरी और कविता के मायके पक्ष के लोगों ने धरना शुरू कर दिया। इससे पहले मायके पक्ष ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को ज्ञापन सौंपकर धरने की चेतावनी दी गई थी।
गौरतलब है कि बीते पांच महीने जून 2024 को कविता ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों से लापता हुई उसको न्याय दिलाने को लेकर मायके पक्ष के लोगों का सब्र का बांध टूटने लगा और मंगलवार को चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज पर जन आक्रोश आंदोलन का शुरू कर दिया है।
परिजनों का कहना है कि विवाहिता को पांच माह बाद भी पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। इससे आक्रोशित गमरी क्षेत्र के लोगों और उसके मायके वालों ने चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
उनका आरोप है कि उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल से गायब हुई है। उसके साथ पति सहित सास और ससुर ने मारपीट करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने जबरन धर्मांतरण भी करवा गया है।
कविता जब वहां से लापता हुई, तो एफआईआर दर्ज करने में भी देरी हुई। उसके बाद जब स्थानीय लोगों ने आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए दबाव बनाया तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कविता को ढूंढने के लिए एसआईटी टीम गठित की गई। लेकिन पांच माह बाद भी उसको ढूंढ नहीं पाई है।
मामले में धरासू थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि लापता कविता की खोज विभिन्न में पुलिस द्वारा राज्य के विभिन्न जनपदों और देश के विभिन्न राज्यों में छानबीन के साथ पोस्टर लगवाए गए। टिहरी झील में भी खोजबीन की गई। साथ ही माध्यम से भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष की मांग पर उसके ससुर हरिहर प्रसाद के नई दिल्ली में पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया गया।
जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। उनके पति के मैडिकल अनफिट के कारण पॉलीग्राफ़ टेस्ट नहीं हो पाया।
धरने पर कविता के मायके पक्ष से उनके पिता गिरधर प्रसाद नौटियाल, माति, भाइयों प्रदीप और प्रमोद, ग्राम प्रधान बादसी वीरचंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, पूर्व ग्राम प्रधान बिरेंद्र नौटियाल, ग्राम प्रधान खांड जसपाल पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोगेंद्र रावत, पूर्व प्रधान मल्ली खुशपाल चंद रमोला, पूर्व प्रधान कटकान नागेंद्र नौटियाल, प्रधान कटकान सोहन लाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष कोमल सिंह राणा, पूर्व प्रधान बादसी कमल नयन नौटियाल (प्रो प्रीतम पंवार), बिरेंद्र बिष्ट, मस्तराम नौटियाल, सिद्धार्थ नौटियाल सहित आदि लोग शामिल रहे है।

 

 

 

Related Post

धूमधाम से मनाया गया पीएम श्री राईका बनचौरा का वार्षिकोत्सव ।। उत्तरकाशी 09 फ़रवरी:  विकासखंड चिन्यालीसौड के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में  वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावकों व सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर  हिस्सा लिया है।  कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पंचायत प्रशासक  दीपक बिजल्वाण व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कोहली अध्यक्ष नगर पालिका व निवर्तमान ज़िला पंचायत सदस्य प्रदीप कैन्तुरा साथ ही थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार उपस्थित रहे । इस दौरान श्री बिजल्वाण ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को बच्चों को भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सामाजहित व राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहने की प्ररेणा मिलती है। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम पेश किया। अतिथियों ने बोर्ड के टॉपरों के अलावा विभिन्न क्षेत्र में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।   इस कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में निवर्तमान प्रधान अतोल सिंह रावत अमोल सिंह महर , रीना महर क्षेत्र पंचायत सदस्य  कुलवीर रावत, पीटीए अध्यक्ष चैन सिंह नेगी ,प्रधानाचार्य श सत्यदेव नौटियाल, सुनील शिक्षक संघ के  बलवंत असवाल , मनीष गुसाईं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!