यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं विकास समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ आगाज।।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने समारोह में 51 हजार देने की घोषणा।।
चिरंजीव सेमवाल
डामटा (उत्तरकाशी)। नौगांव ब्लॉक के डामटा में आयोजित तीन दिवसीय यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया। रविवार को समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने समारोह का विधिवत किया है। समारोह में संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि इस समारोह में रवांईं की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली है। यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह हमारी सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है, जो पर्वतीय क्षेत्रों की विविधताओं को एक मंच पर लाकर सामूहिक गौरव का एहसास कराता है।
उन्होंने इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए समिति की सराहना करते हुए कहा कि समिति ने सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने के साथ ही नई पीढ़ी को अपनी परंपराओं को जड़ों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं।
आयोजक समिति को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। स मौके पर सरस्वती शिशु मन्दिर
की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी। इस तीन दिवसीय समारोह में कबड्डी, वॉलीबाल, और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बचन चौहान, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान,
कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी नेगी, कुशला नंदन नौटियाल,
व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चौहान, चमन चौहान, पूरण सिंह चौहान आदि मौजूद रहे हैं।