पूर्व सीडीएस की पुण्यतिथि पर परमार्थ में दी श्रद्धांजलि।।
सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पहुंचे गंगा आरती परमार्थ निकेतन।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: देश के सीडीएस भारतीय सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सपरिवार परमार्थ निकेतन ऋषिकेश पहुंच कर गंगा आरती में प्रतिभाग किया।
गंगा आरती से पूर्व देश के पहले सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की
पुण्यतिथि पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में श्रद्धांजली दी गई है। इस दौरान पूर्व सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान सीडीएस ने देश के तीनों सेना की ओर से पूर्व सीडीएस बिपिन रावत व उनकी स्वर्गीय धर्मपत्नी के चित्र पर गंगा तट पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती महाराज ने पूर्व सीडीएस की पुण्यतिथि भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हेलीकाप्टर हादसे में मारे गए चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि महाराज ने कहा कि देश की सीमाएं तभी सुरक्षित है जब सेना है उन्होंने कहा कि सेनिक वेतन के लिए नहीं बल्कि बतन के लिए सेना कार्य करते हैं।
इस दौरान
ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन की साध्वी डा. भगवती सरस्वती ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो गंगा जी तट पर रहते हैं। उन्होंने कहा भारत की संस्कृति धन्य है। उन्होंने कहा आज लो बड़ी बड़ी गाडियां, बैंक एकाउंट से बड़े दिखाने की होड़ में लेकिन लोगों को बड़े बनने की जरूरत नहीं बल्कि बढ़िया बनने की जरूरत है। आरती के बाद पूर्व सीडीएस के लिए दो मिनट का मौन रखा गया है।