गंगोत्री धाम और हर्षिल में सीजन की पहली बर्फबारी।।
इस बार लंबे समय बाद शुरू हुई बर्फबारी, बागवानी काश्तकारों को जगह आस।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : लंबे समय बाद गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी, यमुनोत्री, हरकीदून घाटी, क्षेत्र में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है।
इस बर्फ़बारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में ठंड बढ़ गई । बर्फ़बारी के बाद, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के आस-पास की पहाड़ियां भी बर्फ़ शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि लंबे समय से बारिश न होने से बागवानी काश्तकारों के माथे पर चिंता की लकीर साफ़ दिखाई दे रही थी। अब ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी होने से काश्तकारों को उम्मीद जगी है कि अब निचले इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी होगी ।
वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बगीचों में सीजन की पहली बर्फबारी होने से काश्तकार काफी खुश हैं। बारिश और बर्फबारी से बगीचों नमी मिल जाएगी।