Breaking
Tue. Apr 8th, 2025

उत्तरकाशी पालिका अध्यक्ष के लिए भूपेंद्र चौहान किया नामांकन

By sarutalsandesh.com Dec 29, 2024

उत्तरकाशी पालिका अध्यक्ष के
लिए भूपेंद्र चौहान किया नामांकन

रविवार को उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, बड़कोट में अध्यक्ष के लिए हुए तीन नामांकन

उत्तरकाशी: जिले भर में नगर निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष और सभासदों के लिए नामांकन का दौर चल रहा। रविवार को नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट उत्तरकाशी के अध्यक्ष पद पर भाजपा से बग़ावत कर चुके पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है। वहीं चिन्यालीसौड़ में कांग्रेस के दर्शन लाल ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं पालिका बड़कोट में निर्दल प्रत्याशी अजय रावत ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपना परचा भरा है।
इस दौरान श्री चौहान ने मीडिया को बताया कि हमने ईमानदारी से पार्टी की सेवा की है लेकिन पार्टी ने टिकट पूंजी पति वर्ग को दिया है। उन्होंने कहा हम जनता के प्रत्याशी जनता चुनाव लड़ा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि शहर में सबसे बड़ी परेशानी कूड़े की है मेरी पहली प्राथमिकता उत्तरकाशी शहर को स्वच्छ एवं कूड़ा मुक्त करना है। बाद में समर्थकों के साथ शहर में एक रैली निकाली गई है।
वहीं नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में तीन सभासद के लिए नामांकन किया गया है वहीं उत्तरकाशी में पूर्व सभासद देवराज सिंह बिष्ट ने भी सभासद के लिए नामांकन किया है।

::::::::::;:;;;;;;::::::::::::::::::;;;;;;;;;;;;;;;;;

चिन्यालीसौड़ में कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल ने किया नामांकन

चिन्यालीसौड़। कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल ने रविवार को अपने सैकड़ों कांग्रेस समर्थकों के साथ तहसील चिन्यालीसौड़ में जाकर अपना नामांकन कराया। इस इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें सहयोग देगी और जीत का सेहरा पहनाएगी तो वह चिन्यालीसौड़ की ज्वलंत समस्याओं को हमेशा हमेशा के लिए विराम दे देंगे और पानी के बिल निशुल्क करवाने के साथ-साथ मकान के टैक्स की परंपरा को हमेशा हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे।
अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पाने के लिए कांग्रेस पूरा दमखम लगा रही है। नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में मजबूत प्रत्याशि को चुनावी रण में उतारने के साथ ही कांग्रेस नेता दर्शन लाल ने निर्दलीय व कांग्रेस पार्टी की घेराबंदी करने में जुट गए हैं।उन्होंने जीतने पर हाउस टैक्स व पानी निःशुल्क करने की बात कही साथ ही कहा कि यदि सरकार चाहती तो चिन्यालीसौड़ में हाउस टैक्स पानी निशुल्क चुनाव से पहले कर सकती थी। साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार पर भी तीखी बयानबाजी की।
पार्टी के रणनीतिकार किसी तरह से चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में हैं। इससे निर्दलीय व भाजपा पार्टी की बेचैनी बढ़ रही है। उसे त्रिकोणीय मुकाबला होने पर भाजपा विरोधी मतों के विभाजन का डर सता रहा है।
नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के कांग्रेस के प्रभारी और जिला अध्यक्ष मनीष राणा, ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निकाय चुनाव में मजबूती से लड रही है,ज़िले की निकाय अध्यक्षों पर सभी 6 सीटों पर विजय हासिल करेगी। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी भरत चंद रमोला, दिनेश आर्य, रमेश कुमार, बैशाखू लाल, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!