पुरोला में कांग्रेस, नौगांव में भाजपा और बड़कोट ,चिन्यालीसौड़ , उत्तरकाशी निर्दलीय की हैट्रिक।।
पुरोला की जनता ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश।।
उत्तरकाशी : शनिवार को नगर निकाय चुनाव की मतगणना हुए है। नगरपालिका पुरोला में कांग्रेस के बिहारी लाल शाह, नौगांव में भाजपा के विजय कुमार और चिन्यालीसौड़ में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली ने हैट्रिक मारी है ।
गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद पुरोला की जनता ने पुरोला में कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल शाह को जीता कर कांग्रेस को संजीवनी दे दी है। पुरोला में भाजपा प्रत्याशी पीएल हिमानी शुरुआती बढ़त बनाने के बाद लगातार पिछड़ते गए। शुरू में वार्ड नंबर एक की मतगणना में पीएल हिमानी को 224 व बिहारी लाल शाह को 120 वोट पड़े । शुरू में मिली 104 वोटो की बढ़त के बाद हर वार्ड की मत गणना में भाजपा प्रत्याशी लगातार पीछडते गए व हार का अंतर 694 मतों का हो गया।
कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल ने कुल 1563 वोट प्राप्त किए । भाजपा प्रत्याशी पीएल हिमानी को 869 वोट , निर्दलीय प्रकाश कुमार को 297, निर्दलीय अमीचंद शाह को 213 व निर्दलीय हरिमोहन को 64 वोट पड़े ।
सभासद में
वार्ड नंबर एक से मनोज हिमानी , वार्ड नंबर 2 से हिम स्वेता, वार्ड 3 से अंकित चौहान व वार्ड नंबर 4 से करुणा बिष्ट निर्वाचित घोषित हुए।
वार्ड नंबर 5 से पूनम नेगी , वार्ड 7 से रितेश गोदियाल व वार्ड नंबर 6 से पहले ही अनुराधा गुस्साई निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
बिहारी लाल शाह की जीत से कांग्रेसियों में उत्साह है व जीत का जश्न बनाते हुए नगर में रैली निकाली गई। ऐतिहासिक जीत मिलने पर बिहारी लाल शाह ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। नगर में कांग्रेसियों द्वारा निकाली गई रैली में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, रेखा नोटियाल,रमेश दत्त, रमेश असवाल व उपी शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
चिन्यालीसौड़ में निर्दलीय मनोज कोहली लहराया परचम ।।
उत्तरकाशी : नगरपालिका परिषद चिन्यालीसौड़ में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली ने राष्ट्रीय दलों को करारी हार की मज़ा चखाई है।
मनोज कोहली ने भाजपा को 490 मतों से मात देकर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। निर्दलीय मनोज कोहली को कुल 1913 मत पड़े , भाजपा जीत लाल को 1423 और कांग्रेस दर्शन लाल 885 मत से संतुष्ट होना पड़ा।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
नगरपालिका चिन्यालीसौड़ में ये बने सभासद
वार्ड न 1- भाजपा मनीष कुकरेती
वार्ड न० 2- भाजपा विशना देवी
वार्ड न०3- निर्दलीय लीला देवी
वार्ड न 4- निर्दलीय प्रबीन गुनशोला
वार्ड न 5-निर्दलीय सिद्धार्थ नौटियाल
वार्ड न6- भाजपा से सबिता
वार्ड न० 7- निर्दलीय -मनबीर कुमार
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
नौगांव में भाजपा के विजय को मिली विजय।।
उत्तरकाशी: नगर पंचायत नौगांव में भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार ने अध्यक्ष पद चुनाव जीत कर पार्टी की नाक बचा दी है।
भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार को कुल 10047 मत पड़े जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 824ओर निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत कुमार
को 815 से संतुष्ट होना पड़ा।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बड़कोट में निर्दलीय विनोद डोभाल की हुई विजय।।
उत्तरकाशी : नगर पालिका बड़कोट में अध्यक्ष पर निर्दलीय उम्मीदवार विनोद डोभाल ने भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत को मात दी। यहां नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर विनोद डोभाल ने 3606 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अतोल सिंह रावत को 1924 मतों से पराजित किया।
बड़कोट नगर पालिका चुनाव में शनिवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हुई। 29 पोस्टल बैलट में से निर्दलीय विनोद विनोद डोभाल को 18 तथा भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत को आठ मत प्राप्त हुए। जिसके बाद मत पत्रों की गणना शुरू हुई। बड़़कोट नगर पालिका में कुल 6568 मत पड़े, जिसमें से निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल को 3606 तथा भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत को 1682 मत पड़े। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विजय पाल रावत समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशी सुनील थपलियाल (पत्रकार) आदि की जमानत जप्त हो गई।
बड़कोट नगर पालिका में सभासद के पद पर
वार्ड नंबर 1 से रोहित रावत बीजेपी,
वार्ड नंबर 2 से राजकुमारी निर्दलीय,
वार्ड नंबर 3 से संजीव राणा निर्दलीय,
वार्ड नंबर 4 से प्रीति निर्दलीय,
वार्ड नम्बर 5 से अमिता पंवार निर्दलीय
वार्ड नम्बर 6 से पवेन्द्र राणा निर्दलीय
वार्ड नम्बर 7 से सचिन राणा निर्दलीय
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बाडाहाट सीट पर निर्दलीय भूपेंद्र चौहान ने लगाई हैट्रिक
उत्तरकाशी: बाडाहाट (उत्तरकाशी) नगरपालिका अध्यक्ष पद पर पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट को मात देकर दूसरी बार पालिकाध्यक्ष बनने में सफल रहे। निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह चौहान को कुल मत 8381 प्राप्त हुये वहीं भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट को 5070 और कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गौड़ को महज 684 वोट पड़े हैं।
बाड़ाहाट नगरपालिका से ये सभासद जीते
1.गंगोरी वार्ड नंबर – सुषमा डंगवाल
2.कलक्ट्रेट वार्ड- से अमरीकन पुरी
3.वार्ड नंबर तिलोथ से आदित्य चौहान
4.वार्ड न गंगानगर से निर्दलीय, मधु भट्ट
5.वार्ड नंबर चिकित्सालय क्षेत्र से महावीर चौहान
6.वार्ड नंबर से संतोषी राणा निर्दलीय
7.वार्ड नंबर पाडुली से बिजोरा देवी
8. वार्ड नंबर से सुनीता नेगी निर्दलीय जीती
9. वार्ड नंबर लदाडी से निर्दलीय, वंदना नौटियाल जीती
10.वार्ड से निर्दलीय देवराज सिंह बिष्ट की जीते।
11.वार्ड नंबर ज्ञानशू क्षेत्र में मनीष पंवार निर्दलीय जीते ।