उपराड़ी गांव में बौखनाग के सानिध्य में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी : बड़कोट अन्तर्गत बाबा बौखनाग प्रांगण में उपराड़ी गांव में भागवत कथा की शुरूआत मंगल कलश यात्रा के साथ हुई। शुक्रवार को कलश यात्रा का आयोजन कथा वक्ता राष्ट्रीय संत डा़. दुर्गेश आचार्य महाराज की अगुआई में हुई। पहले दिन कथा करते हुए डा़. आचार्य दुर्गेश महाराज ने कहा कि भागवत कथा मानव कल्याण की कथा है। कलयुग में यह कथा अमृतवाणी है
इसके श्रवण से जीवन को जीने की आसान राह मिलती है। कथा श्रवण में आत्म शक्ति का संचार होता है। मानव कल्याण की ओर बढ़़ता है।
कथावक्ता सुप्रसिद्ध संत डॉ. दुर्गेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के अनुसरण से भक्तों का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वह तीर्थस्थल कहलाता है। इस मौके पर मंडप आचार्य पंडित हरिशंकर सेमवाल, कृष्णा नंद मिश्रा, विद्वान आचार्य, बाबा बौख नाग के माली संजय, एवं कथा के आयोजक बालकृष्ण बेलवाल, शांति प्रसाद बेलवाल, कमला राम बेलवाल है।