Mon. Mar 24th, 2025

कलयुग में अमृतवाणी है श्रीमद्भागवत कथा : दुर्गेशवर महाराज 

By sarutalsandesh.com Feb 28, 2025
Oplus_131072

उपराड़ी गांव में बौखनाग  के सानिध्य में  कलश यात्रा के साथ  श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ 

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी : बड़कोट अन्तर्गत बाबा बौखनाग प्रांगण में  उपराड़ी गांव में भागवत कथा की शुरूआत मंगल कलश यात्रा के साथ हुई। शुक्रवार को कलश यात्रा का आयोजन कथा वक्ता राष्ट्रीय संत डा़. दुर्गेश आचार्य महाराज की अगुआई में हुई।  पहले दिन कथा करते हुए डा़. आचार्य दुर्गेश महाराज ने कहा कि भागवत कथा मानव कल्याण की कथा है। कलयुग में यह कथा अमृतवाणी है
इसके श्रवण से जीवन को जीने की आसान राह मिलती है। कथा श्रवण में आत्म शक्ति का संचार होता है। मानव कल्याण की ओर बढ़़ता है।
कथावक्ता सुप्रसिद्ध संत डॉ. दुर्गेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के अनुसरण से भक्तों का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वह तीर्थस्थल कहलाता है। इस मौके पर मंडप आचार्य पंडित हरिशंकर सेमवाल,  कृष्णा नंद मिश्रा, विद्वान आचार्य, बाबा बौख नाग के माली संजय, एवं कथा के आयोजक  बालकृष्ण बेलवाल,  शांति प्रसाद बेलवाल, कमला राम बेलवाल है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!