Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अंतिम मौका 15 मार्च तक

By sarutalsandesh.com Mar 1, 2025

पंचायत मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अंतिम मौका 15 मार्च तक।।

निर्वाचक नामावली की पाण्डुलिपि में दर्ज किसी मतदाता का नाम न छूटे ।।

चिरंजीव सेमवाल 

उत्तरकाशी, 01 मार्च।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अंतिम मौका 15 मार्च तक होगा। निर्वाचन त्रुटिहीन, शुद्ध, एवं परिपूर्ण निर्वाचक नामावलियों तैयार करने के लिए शनिवार से विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आगामी 15 मार्च 2025 तक संचालित होगा।

शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) उत्तरकाशी एसएल सेमवाल ने इस संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को एक परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस अभियान के दौरान विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत के मतदाता सूची की 25 प्रतिशत तक रैंडम चेकिंग की जायेगी और निर्वाचक नामावली की पाण्डुलिपि से मिलान किया जायेगा जिससे निर्वाचक नामावली की पाण्डुलिपि में दर्ज किसी मतदाता का नाम न छूटे। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी गणमान्य व्यक्ति यथा पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, पूर्व और वर्तमान अधिकारी पूर्व और वर्तमान सांसद, विधायक, मंत्री/मुख्यमंत्री आदि जो ग्राम पंचायत की सीमान्तर्गत सामान्यतः निवासी हों और अर्हता की शर्तें पूरी करते हों. का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज होने से ना छूटे।

अभियान के दौरान जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासक के माध्यम से बैठक बुलाकर संबंधित ग्राम पंचायत की मतदाता सूची को प्रदर्शित किया जायेगा। बैठक में संबंधित संगणक भी उपस्थिति रहेगें और उनके साथ पर्याप्त संख्या में फार्म प्रपत्र 2. प्रपत्र 3 एवं प्रपत्र 4 उपलब्ध रहेगा। इच्छुक व्यक्ति को यह फार्म निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा और फार्म को भरकर जमा करने की स्थिति में संबंधित संगणक द्वारा इसे प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त किये गये फार्म/आवेदन को संगणक द्वारा अगले दिन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा किया जायेगा। प्राप्त आवेदनों का तीन दिन के भीतर निस्तारण करके निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम संशोधित करने की संस्तुति जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से अनुमोदन हेतु आयोग को प्रेषित करेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!