Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तरकाशी के मुखवा हर्षिल दौरे पर

By sarutalsandesh.com Mar 6, 2025

 

ये है पीएम का मिनट टू मिनट का कार्यक्रम।।

चिरंजीव सेमवाल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे।।
यहां 8:05 बजे प्रधानमंत्री देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।।
यहां से प्रधानमंत्री 8:10 पर MI-17 हेलीकॉप्टर से हरसिल के लिए रवाना होंगे।।
9:10 पर आर्मी हेलीपैड उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचेंगे यहां से प्रधानमंत्री 9:15 पर बाय रोड गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास मुखवा टेंपल जाएंगे।।

9:30 बजे से 9:50 तक प्रधानमंत्री मां गंगोत्री के दर्शन कर विशेष पूजा करेंगे।।
उसके बाद मुखवा व्यू प्वाइंट से हिमालय के दर्शन करेंगे। 10:15 प्रधानमंत्री मुखवा मंदिर से सड़क मार्ग द्वारा हर्षिल पहुंचेंगे।।

10:30 पर उत्तराखंड विंटर टूरिज्म पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।। यहीं से प्रधानमंत्री बाइक रैली को भी फ्लैग ऑफ करेंगे।।।
इसके बाद म 11:15 पर हर्षिल में एक आम जनसभा को संबोधित करेंगे। ।।
इन तमाम कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री 11:30 बजे आर्मी हेलीपैड से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। यहां से 12:40 पर पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

प्रधानमंत्री मोदी के हर्षिल-मुखवा दौरा, उपला टकनौर क्षेत्र में बेसब्री से इंतजार

गंगोत्री घाटी में ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा सीमांत क्षेत्र!

उत्तरकाशी : भागीरथी घाटी के सीमांत टकनौर क्षेत्र इन दिनों ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने को तैयार है। यहाँ के वाशिंदों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेसब्री से इंतजार है । 6 मार्च को एक दिवसीय दौरे के तहत हर्षिल-मुखवा में पदार्पण कर रहे हैं। यह दौरा न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन, बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास के लिए भी नए अवसर लेकर आ सकता है। पीएम मोदी उत्तरकाशी ही नहीं अपितु उत्तराखंड के चार धाम शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग करेंगे। इससे उत्तराखंड के चार धाम शीतकालीन यात्रा बढे़गी और यहां के पर्यटन और तीर्थाटन पर नए पंख लगें ।
गौरतलब है कि हर्षिल-मुखवा और गंगा घाटी आस्था, प्रकृति और संस्कृति का संगम भागीरथी नदी के तट पर बसा हर्षिल अपनी सुरम्यता के लिए प्रसिद्ध है, तो मुखवा धार्मिक आस्था का केंद्र है, जहाँ शीतकाल में माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम से विराजमान होती है। इस क्षेत्र का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व देशभर के श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। प्रधानमंत्री जी की यात्रा से निश्चित रूप से इस क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी, जिससे यहाँ के पर्यटन को नई गति मिलेगी।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

पीएम मोदी के वेलकम के लिए मुखवा -हर्षिल तैयार ।।

गंगा जी के शीतकालीन गद्दी मुखबा में करेंगे पूजा, फिर हर्षिल का दीदार।।

उत्तरकाशी :देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को उत्तराखंड के हर्षिल -मुखवा में एक दिवसीय दौरे पर मां गंगा शीतकालीन मुखबा में पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जिला प्रशासन पांच मंदिर गंगोत्री समिति पूरी तरह से तैयार है।

बुधवार को गढ़वाल कमीशनर विनय शंकर पाण्डेय , ने हर्षिल में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल सहित आलाधिकारियों की बैठक ली है। बैठक में सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!