पालिकाध्यक्ष डोभाल को बेल पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल (कुतरू) दश दिनों से टिहरी जेल में बंद हैं। शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष बड़कोट विनोद डोभाल की जमानत याचिका पर ढेड़ बजे हाईकोर्ट नैनीताल में सुनवाई हुई अब 4:30 पुनः सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता बिष्ट बताया है कि आज साढ़े चार बजे मामले में बड़कोट थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई में शामिल होंगे। उसके बाद ही जमानत याचिका पर निर्णय हो पायेगी।