Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

दिल्ली में अवार्ड से नवाजी गई गडोली गांव की बीना चौहान 

By sarutalsandesh.com Mar 10, 2025
डायरेक्ट सेलिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड से सम्मानित हुई बीना चौहान।।
चिरंजीव सेमवाल 
उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ के ग्रामसभा गडोली की बीना चौहान ने  दिल्ली में डायरेक्ट सेलिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है । जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है निवर्तमान जिला पंचायत/अध्यक्ष प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने श्रीमती बीना चौहान को बधाई दी।
शनिवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी,दिल्ली के सांसद  प्रवीण खंडेलवाल तथा देशभर के विभिन्न हिस्सों से दिग्गज डायरेक्ट सेलर  व महिला उद्यमी उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  के उपलक्ष में भारत सरकार, दिल्ली सरकार व डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के तत्वाधान में आयोजित महिला उद्यमिता शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। 
चिन्यालीसौड़ के ग्राम सभा गडोली की श्रीमती बीना चौहान को 
 डायरेक्ट सेलिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड व पायनियर महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
बता दें कि श्रीमती बीना चौहान नए भारत का निर्माण, महिला सशक्तिकरण,स्वास्थ्य रक्षा व स्वावलंबन पर आधारित अभियान आर सीएम में कार्य करती है तथा इस अभियान
 के माध्यम से  महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर  उद्यमी बनाने की दिशा, स्वास्थ्य जागरूकता तथा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम करती है। श्रीमती बीना चौहान उत्तरकाशी जनपद की पहली महिला डायरेक्ट सेलर उद्यमी है जिनको उत्त पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनके  साथ हजारों महिलाएं व पुरुष कार्य करते है तथा इस दिशा में आगे बढ़ रहे है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!