एसपी ने श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता मुहैया कराने के दिये निर्देश
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री -यमुनोत्री धामों के कपा उद्घाटन से चारधाम यात्रा का आगाज हो जायेगा है, यात्रा की दृष्टि से जनपद उत्तरकाशी अत्यंत महत्वपूर्ण है, यहां पर चारधाम यात्रा का प्रथम पडाव यमुनोत्री व गंगोत्री धाम हैं। जनपद में चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। शनिवार को पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल ने दोनों धामों की यात्रा ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को ब्रीफ कर ड्यूटी सम्बन्धी उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल ने उपस्थित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को सुगम व बेहतर यात्रा हेतु शुभकामनाएं देते हुये सभी को आपसी समन्वय बनाकर यात्रा के दौरान बाहरी प्रान्तों से आने वाले श्रद्धालुओं को हर सम्भव सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बार हमारा ध्येय पूर्णतः सुरक्षित व कैजुअल्टी फ्री यात्रा करवाना है। सभी जवान ड्यूटी पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से करें, ड्यूटी के दौरान साफ व स्वच्छ वर्दी धारण करें, श्रद्धालुओं से एक अतिथि के अनुरुप मृदु व सभ्य व्यवहार करें, तीर्थ यात्रियों के साथ अभद्रता करने व ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अधिकारी/कर्मगणों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा साथ ही अच्छी ड्यूटी व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जायेगा। अपनी ड्यूटी प्वाइंट के सम्बन्ध मे पहले से ही पूरी जानकारी जुटा लें, मंदिर परिसर में तीर्थ यात्रियों लाइन लगावाकर सुविधानुसार दर्शन करवाएं। सभी जवान मौसमानुकूल कपडे व अन्य जरुरी सामाग्री साथ रखें, संवेदनशील स्थान व भूस्खलन जोन पर नियुक्त कर्मी हेल्मेट व बरसाती धारण ड्यूटी करें। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की रहने खाने या ड्यूटी कोई अन्य समस्या रहती है तो वह सम्बंधित प्रभारियों के माध्यम से अवगत कारये, समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
ब्रीफिंग के दौरान उपजिलाधिकारी भटवाडी सुश्री शालिनी नेगी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस उपाधीक्षक सुशील रावत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मगण मौजूद रहे।
:::::::::::::::::::::;:::;;:;;;;;;;;;;;;;;;;;;
गंगोत्री यमुनोत्री धामों में आस्था की डगर , 850 सुरक्षा कर्मीयों का रहेगा पहरा ।।
पुलिस ने दोनों धामों को विभाजित किया 26 सैक्टर में ।।
पुलिस ने गत वर्ष की यात्रा से सबक लेते हुये गंगोत्री- यमुनोत्री धामों पर आस्था की डगर पर सुरक्षा के कड़े पहरा के लिए इस बार अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त कर 850 कर दिया है।
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों धामों के यात्रा रुटों को 2 सुपर जोन, 7 जोन, 26 सैक्टर मे विभक्त किया गया है, जिनमें अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों सहित पुलिस, पीएसी, फायर, एसडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी के करीब 850 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।
::::::::::::::::::::::;;;;;;;;;;;;;:::::::::::::::::;:;;;;;;;
डीएम- एसपी ने रिबन काटर कर मोबाइल वाहनों की रवानगी
उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के दौरान यातायात दबाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए इस बार श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा रुट पर पुलिस मोबाइल बाइक गस्त करती नजर आएंगी।
चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात दबाव, संवेदनशील तथा नैरो पैचेज पर व्यवस्थित यातायात के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी के सौजन्य से साढ़े बारह लाख रुपए की लागत से पुलिस को 10 मोटरसाइकिल दी गई हैं, जो गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग के दुर्घटना प्रभावी तथा संकरे मार्गों पर लगातार गस्त करेंगी। सभी उक्त मोटरसाइकिलों को शनिवार को दोनों धामों के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रिबन काटकर र किया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने बताया गया कि जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तरकाशी पुलिस को आवंटित की गयी उक्त मो0सा0 यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाने काफी मददगार साबित होंगी, यह मो0सा0 दुर्घटना प्रभावी/संकरे मार्ग गंगनानी से डबरानी, डबरानी से सुक्की, झाला से हर्षिल, धराली से बैरोघाटी, सिलक्यारा से राड़ी टॉप, राड़ी टॉप से औरछा, बडकोट दोबाटा, पालीगाड़ से स्यानाचट्टी, स्याना से रानाचट्टी, रानाचट्टी से हनुमान चट्टी तथा हनुमान चट्टी से जानकीचट्टी, खरसाली तक लगातार गस्त पर रहेंगी।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
डीएम ने किया गंगोत्री हाईवे पर रतूड़ी सेरा का स्थलीय निरीक्षण।।
डीएम ने बीआरओ को 28 अप्रैल तक दोनों पैच के मलवा हटाने के दिए निर्देश।।
उत्तरकाशी 26 अप्रैल : चारधाम यात्रा के कपाट खुलने के महज तीन दिन शेष रह गए हैं इसकी तैयारियां भी अंतिम चरण में है ।
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने शनिवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतूड़ीसेरा और बंदरकोट में चल रहे भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य को यात्रा प्रारांभ होने से दो दिन पूर्व संपंन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था को काम में तेजी लाने के अतिरिक्त मशीनरी और श्रमिकों को तैनात करने की हिदायत दी है।
उन्होंने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के रतूड़ी सेरा व बन्दरकोट भूस्खलन क्षेत्र के पहाड़ी पर चल रहे दीर्घकालिक व अल्पकालिक उपचारात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा को देखते हुए सीमा सड़क संगठन को 28 अप्रैल तक दोनों पैच पर सड़क के किनारे पड़े मलबा व बोल्डर को हटाने के निर्देश देते हुए सड़क को समतलीकरण करके वाहनों के निर्बाध आवागमन के लिए दो-लाइन बनाने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। और मई व जून के महीनों में यात्रा का अधिकतम प्रभाव देखा जाएगा,ऐसे में यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना प्राथमिकता होगी। इस हेतु जिलाधिकारी ने बीआरओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
: