Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

उफनती नदी में समाई बस, मची चीख-पुकार।।

By sarutalsandesh.com Jun 26, 2025

बिग ब्रेकिंग :

रुद्रप्रयाग के घोलतीर में बड़ा हादसा, उफनती अलकनंदा नदी में समाई बस ।।

 

करीब पांच लोग बाहर छिटके होने की है सूचना,मची चीख-पुकार, सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद,अभी नहीं हो पाई प्रशासनिक पुष्टि।।

गुरुवार ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर घोलतीर के समीप एक टेंपो-ट्रेवलर के अलकनंदा में समा गई। बताया जा रहा है कि 5 लोग छिटक गए हैं, बाकी पूरा वाहन नदी में समा गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया है कि 9 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमें कुछ की मौत हो चुकी है। टेंपो-ट्रेवलर का अभी कुछ भी पता नहीं चल रहा है।
पूरी स्पष्ट जानकारी थोड़ी देर में मिल पाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!