Breaking
Wed. Jan 28th, 2026

शादी में शराबबंदी’ उल्लंघन किया तो परिवार का होगा बहिष्कार, 21 हजार लगेगा जुर्माना ।।

 

 

टकनौर के भंगेली गांवों में शराब परोसने पर महिला मंगल दल ने लिया फैसला ।।

रवि रावत
भटवाड़ी (उत्तरकाशी)।उत्तरकाशी ‌। शादी समारोह में शराब परोसने के चलन के खिलाफ टकनौर की महिला मंगल दल की महिलाओं का सख्त एक्शन प्लान बना है। फैसला लिया है कि शादियों में मेहमानों को शराब परोसने पर शादी और पूरे परिवार को बहिष्कार किया जाएगा और 21 हजार रुपए दंड लगाया जाएगा।
शादी समारोह में मेहमानों को शराब परोसने का चलन बढ़ता जा रहा है। मेहमानों के शराब सेवन के बाद विवाह समारोह में रंग में भंग पड़ने का मामाल भी आपने जरूर सुना होगा। लेकिन, अब शादी समारोह में शराब परोसने के चलन के खिलाफ टकनोर के भंगेली गांवों की महिलाओं ने सख्त एक्शन प्लान बना दिया है।

गिडारा बुग्याल हिमालय पर्यटन एवं पर्यावरण उत्थान समिति के अध्यक्ष सन्दीप राणा ने बताया की आज टकनौर क्षेत्र के ग्राम भंगेली में महिला मंगल दल की अध्यक्षता में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में शादी एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी परिवार इस नियम का उल्लघंन करेगा उस पर 21000 रूपये का अर्थ दंड ग्राम वासियों के द्वारा लिया जायेगा साथ उस परिवार के कार्यक्रम का समस्त ग्राम वासी बहिष्कार भी करेंगे।
इस अवसर पर महिला मंगल दल की अध्यक्षता श्रीमती पवित्रा देवी, वन सरपंच श्रीमती मनवीरी देवी, पूर्व प्रधान श्रीमती संगीता देवी, गांव के उपप्रधान पंकज राणा के साथ महिला दल की पूरी टीम सभी युवा साथी एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

महिला ग्राम प्रधान ने फैसला लिया है कि शादियों में मेहमानों को शराब परोसने पर शादी और पूरे परिवार को बहिष्कार किया जाएगा। यही नहीं, परिवार की ओर से मेहमानों को शराब परसोने पर 21 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे पूर्व उत्तरकाशी जिले की दर्जनों गांव की महिलाओं ने शादियों में शराब परोसने के ट्रेंड के खिलाफ खड़ीं हुई हैं और वहां इसका असर भी देखने को मिल रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!