Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

गणित विषय जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समावेशित : डॉ मेहरबान  बिष्ट।।

By sarutalsandesh.com Mar 11, 2024

गणित विषय पर  बढ़े रुचि ,पीजी कॉलेज में
  इनिसियेशन इनटु मैथमेटिक्स कार्यशाला का शुभारंभ।।

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 11, मार्च।  गणित के क्षेत्र में छात्रों में रुचि उत्पन्न करने तथा उसके नये आयामों से छात्रों का परिचय करवाने के लिए पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के गणित विभाग के द्वारा इनिसियेशन इनटु मैथमेटिक्स विषय सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का  विधिवत शुभारम्भ  किया गया है।
सोमवार को  पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित   कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अतिथि डॉ. अनंतनारायण एच एसोसिएट प्रोफेसर, आईआईटी बॉम्बे
,प्राचार्य प्रोफेसर  सविता गैरोला, गणित विभाग की विभागध्यक्ष  सहायक  प्रोफेसर डॉ. प्रियंका संगल सहायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण  कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने  कहा कि गणित विषय जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में समावेशित है,गणित विषय के बिना कुछ भी नहीं है फिर भी इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गणित के प्रति जागरूकता के अभाव में कई गलत धारणाएं भी प्रचलित है गई हैं। हमारे विद्यालयों में छात्र- छात्राओं का रुझान गणित से डर रहता है इस लिए इस विषय के प्रति छात्रों में रूझान कम देखने को मिलता है। इस दिशा में गणित शिक्षक का दायित्व और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। गणित को रोचक और सरल तरीके से पढ़ाए जाने की आवश्यकता है।  विषयों का वृस्तित ज्ञान होना चाहिये ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रम के शैक्षणिक समन्वयक आई आई टी मुम्बई के सह प्राध्यापक डॉ. अनन्तनारायण हरिहरन  ने छात्रों को मैथमेटिक्स ट्रेनिंग एण्ड टैलेन्ट सर्च प्रोग्राम के उद्देश्य तथा उसके प्रयोजन से अवगत करवाया साथ ही कार्यशाला के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की। इसी अवसर पर महाविद्यालय की पत्रिका हिमसुमन का भी विमोचन भी हुआ।
इस से पूर्व पीजी कॉलेज उत्तरकाशी की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने कालेज की  प्रोग्रेस रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समाने रखी । उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये सभी मुख्य अतिथियों एवं प्रोफेसर, छात्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वागत किया।
गणित विभाग की विभागध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रियंका संगल  ने कार्य में सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया उन्होंने बताया कि
यहां प्रशिक्षण
11 मार्च  -16 मार्च, 2024 तक  इस कार्यक्रम में,  उत्तराखंड राज्य और दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य राज्यों के 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।
इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ सत्यनारायण रेड्‌डी (सह प्राध्यापक, शिवनादर विश्वविद्यालय), डॉ किरन कुमार बेहरा, (सहायक प्राध्यापक, वी आई टी भोपाल) एवं डॉ. जैन्सन एन्टनी, (सहायक प्राध्यापक दिल्ली विश्वविद्यालय) उपस्थित हैं। कार्यक्रम में डॉ दीपेन्द्र सिंह रावत (सहायक प्राध्यापक रा. स्ना महा थलीसैण) परामर्शदाता के रूप में सहयोग कर रहे हैं। इस कार्यशाला में उत्तराखण्ड के महाविद्यालयों के साथ साथ देश के अन्य भागों से भी प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं। कार्यशाला के उद्घाटन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!