′ब्रेकिंग न्यूज़ उतरकाशी
बीजेपी ने दो पूर्व जिलाध्यक्षों पर जताया भरोसा
भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान ने मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के कुल 28 जिला पंचायत सीटों में से 17 सीटों पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी ने दो पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, और रमेश चौहान को टिकट देकर विश्वास जताया है। वहीं पार्टी ने जिला पंचायत वार्ड संख्या 7 (डुण्डा) 8 (जेमर) 9 (फोल्ड पुजारगांव) 10 (न्यूगांव) 11 (गेंवला भण्डारस्यू) 14 (गडोली बणगांव) 22 (हुडोली) 25 (कोटगांव जखोल) 26 (नानई) वार्डों को पार्टी द्वारा स्वतन्त्र किया गया है, अर्थात् इन वार्डों में पार्टी की ओर से कोई समर्थित प्रत्याशी नहीं होगा।