Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

By sarutalsandesh.com Jul 24, 2025

 

गांव की सरकार चुनने में लोगों को भारी उत्साह, सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद

चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी: जिले में प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मोरी, पुरोला और नौगांव विकासखंडों में 272 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहा है।
जिलाधिकारी इस दौरान ब्लॉकों के स्थलीय निरीक्षण पर है। पोलिंग बूथों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने और मतदान प्रक्रिया को नियमानुसार सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा की मतदाताओं की पहचान के लिए तय दस्तावेजों की भलीभांति जांच करते रहे और प्रयास किया जाय कि मतदाताओं को अधिक समय तक इतंजार न करना पड़े।साथ ही बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाती रहे ताकि उन्हें मतदान में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गौरतलब है कि तीनों ब्लॉक की कुल 249 ग्राम पंचायतों के लिए 51596 महिला और 54746 पुरुषों के साथ कुल 106342 मतदाता कर रहे प्रतिभाग
वहीं कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचनानुसार दोपहर 12 बजे तक मोरी ब्लॉक में 37.68, पुरोला में 31.71 और नौगांव में 18.89 प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराया है।
जबकि दोपहर 2 बजे तक मोरी ब्लॉक में 48.60., पुरोला में 55.75 और नौगांव में 47.44 प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराया जा चुका है।

 

 

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!