धराली के बाद अब थराली में आपदा, भारी तबाही की सूचना

By sarutalsandesh.com Aug 23, 2025

 

एसडीएम का आवास, तहसील परिसर और कई घरों में मलबा घुसा, कई वाहन दबे ।।

एक युवती के भी मलबे में दबे होने की सूचना, प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी

उत्तरकाशी/चमोली: उत्तरकाशी जिले के धराली आपदा के बाद शुक्रवार मध्य रात्रि को चमोली जिले के थराली में बादल फटने से कहीं लोगों के हताहत होने की सूचना, कहीं मकान दब गए हैं।
घटना के बाद थराली में अफरातफरी मच गई लोग घरों से निकल कर सड़कों पर खड़े रहे पूरी रात भर। दर्जनों लोगों के अभी भी फंसे होने की सूचना है।

तहसील मुख्यालय थराली बाजार केदारबगढ़ राडिबगढ़ चेपड़ों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है।

पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी

तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार केदारबगढ़, राडिबगढ़, चेपड़ों में भारी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीम बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है। मलबे में दबने से कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद जिला प्रशासन ने थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

 

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!