Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

गंगोत्री हाईवे के अवरूद्ध होने पर डीएम  प्रशांत आर्य उतरे ग्राउंड जीरो

By sarutalsandesh.com Sep 3, 2025
डीएम ने बीआरओ और पुलिस को हाईवे पर  सुरक्षा के उपाय के दिए निर्देश
चिरंजीव सेमवाल 
उत्तरकाशी :  जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास दरक रहा जिससे यातायात बार- बार अवरूद्ध हो रहो है । जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ग्राउंड जीरो पर उतरकर धरासू  में  बीआरओ को सड़क मार्ग के सुरक्षा उपायों के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि उक्त स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए और स्थानीय लोगों का आवागमन पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा मानसून काल में भारी वर्षा के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर कई नए स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है। भूस्खलन के चलते नेशनल हाइवे  बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। जिसे सुचारू करने में कार्यदायी विभाग जुटे हुए है। वर्तमान में धरासू के पास अवरूद्ध सड़क मार्ग को सुचारू किया गया है। उल्लेखनीय है कि गंगोत्री हाईवे इन दिनों आयें दिनों बंद और खुलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दिन को भी हाईवे बंद रहा वहीं बुधवार को दिन में बंद रहा देर सायं धरासू के पास हाईवे आवाजाही के लिए बहाल हुई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!