यमुनोत्री क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले मनवीर चौहान
उत्तरकाशी: भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यमुनोत्री क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए पत्र सौंपा । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यमुनोत्री हाईवे के बाधित होने से आम जन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा बाधित होने से यमुना घाटी के होटल, होमस्टे, विभिन्न ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों का जीवन एवं आजीविका भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।
यमुनोत्री धाम हमारी आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और सामाजिक जीवन का आधार है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं, जिससे व्यापार, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ संचालित रहती हैं। हाईवे बंद रहने से यह सब ठहर-सा गया है।
चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने
यमुनोत्री हाईवे को अतिशीघ्र खोलने हेतु सम्बन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि यात्रा सुगमता से प्रारम्भ हो सके और श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।
इधर मुख्यमंत्री ने यमुनोत्री धाम में को जल्द बहाल कर यात्रा शुचारू करने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को जल्द पटरी पर लौटाने की तैयारियों में जुटी है ।
बड़कोट और चिन्यालीसौड़ महाविद्यालय का होगा उच्चीकरण
उत्तरकाशी: उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जिले का राजकीय महाविद्यालय बड़कोट और चिन्यालीसौड़ के उच्चीकरण के निर्देश दे दिए है। भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से भेंट कर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया। चौहान ने बताया कि शिक्षा मंत्री धन सिंह ने निदेशक उच्च शिक्षा से तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये है। चौहान ने बताया कि दोनों ही महा विद्यालयों मे इसी सत्र से कुछ विषयों की पढाई भी शुरू की जायेगी। शिक्षा मंत्री ने बड़कोट के प्राचार्य से भी वार्ता की।
चौहान ने कहा कि बड़कोट महा विधालय नौगाव विकास खंड क्षेत्र का एक मात्र महा विधालय है और एक बड़ा क्षेत्र इसी मविधालय पर निर्भर है। वहीं 32 साल पहले बने इस महाविद्यालय के उच्चीकरण की मांग भी वर्षों से लम्बित रही है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी तथा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का मांगो के त्वरित निस्तारण के लिए कार्यवाही पर आभार जताया।
उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी रमेश चौहान , बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा , आशीष पंवार , विनोद चौहान उपस्थित रहे । •