मौसम खराब होने से पीएम मोदी का आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा हुआ रद्द।।
पीएम मोदी का उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली – हर्षिल क्षेत्र का दौरा हुआ रद्द
उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण का दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द हो गया है। बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी उत्तरकाशी जनपद के धराली – हर्षिल में खीर गंगा से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम था । हर्षिल – धराली जिला प्रशासन और सेना तैनात थी लेकिन खराब मौसम के चलते पीएम का कार्यक्रम रद्द हो गया।
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, इसी बीच मौसम खराब हो गया। जिसके कारण पीएम मोदी का आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण रद्द करना पड़ा। पीएम मोदी को उत्तरकाशी,चमोली, टिहरी और पौड़ी का हवाई निरीक्षण करना था, अभी फिलहाल पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हैं। यहां वे सीएम धामी से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुये नुकसान की जानकारी ले रहे हैं। पीएम मोदी शाम साढ़े पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के स्टेट गेस्ट हाउस में आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।