Breaking
Sun. Oct 26th, 2025

5 जिलों के डीएम समेत 44 अधिकारियों के हुए स्थानांतरण

By sarutalsandesh.com Oct 12, 2025

धामी सरकार ने 23 IAS और 21 पीसीएस अफसरों को किया इधर से उधर, जानिए किसे कौन सी जिम्मेदारी मिली।

  • जय भारत होंगे उत्तरकाशी के नये सीडीओ, सेमवाल का स्थानांतरण।।
  • शासन ने  5 जिलों के बदले डीएम।।

उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव! बदले गए कई जिलों के डीएम।

• IAS दिलीप जावलकर से सचिव ग्राम विकास ग्रामीण निर्माण विभाग हटाया गया ।।

डॉक्टर बी सी आर सी पुरुषोत्तम से निदेशक मत्स्य हटाया गया।।

चंद्रेश कुमार यादव से सचिव पंचायती राज विभाग आयुक्त खाद्य हटाया गया ।।

रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त खाद बनाया गया महानिदेशक कृषि और उद्यान हटाया गया।।

IFS अधिकारी पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया।।

श्रीमती सोनिका को उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बनाया गया।।

ललित मोहन रॉयल नैनीताल के जिलाधिकारी बने।
IAS विजय कुमार जोगदंडे से अपर सचिव राजस्व हटाया गया ।।

वंदना जिला अधिकारी नैनीताल से हटाई गई।।

गौरव कुमार जिलाधिकारी चमोली बनाए गए।।

संदीप तिवारी को चमोली डीएम से हटकर निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी भेजा गया ।।

विनोद गोस्वामी पिथौरागढ़ के डीएम से हटाए गए ।।

आशीष कुमार भटगाई को जिलाधिकारी पिथौरागढ़
बनाया गया।।

अंशुल सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया ।।
: पीसीएस अधिकारियों के तबादले ।

गिरधारी सिंह रावत अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता बनाए गए ।

चंद्र सिंह धर्म शब्तू निदेशक मत्स्य बनाए गए।

ललित नारायण मिश्र मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बने।

आलोक कुमार पांडे सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग बने।।

सुंदरलाल सेमवाल निदेशक उद्यान बने ।।

जय भारत सिंह मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी बने ।

युक्त मिश्रा को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया।।

कृष्ण नाथ गोस्वामी अपर जिलाधिकारी चंपावत बने

 

सोहन सिंह डिप्टी कलेक्ट रुद्रप्रयाग बने ।

सोनिया पंत को उप निदेशक शहरी विकास देहरादून भेजा गया ।।

चतर सिंह डिप्टी कलेक्ट पौड़ी गढ़वाल बने ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!