भाजपा प्रत्याशी राजलक्ष्मी पहुंची गंगोत्री विधानसभा के क्षेत्रीय जनसमपर्क में

By sarutalsandesh.com Mar 21, 2024

मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा, मोदी के नाम मांगा पर वोट।।

उत्तरकाशी। भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह अपने दो दिवसीय जनसमपर्क अभियान उत्तरकाशी के गंगोत्री विधानसभा पहुंची । जहां कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया। वीरवार को माला राज्यालक्ष्मी शाह गाजणा ,धौंन्तरी एवं धनारी क्षेत्र के पिपली में जनसभा आयोजित की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से अपील में अपने लिए बोट मांग मांगते हुए केन्द्र की मोदी सरकार को फिर एकबार जीत दिलाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है इस लिए इस चुनाव में मोदी जी के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह पूर्व और वर्तमान विधायक मेरे साथ खड़े हो निश्चित तौर पर भाजपा की शानदार जीत होगी।

इस दौरान गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बोट देने की अपील करते हुए केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाईं साथ ही 400 पार का लक्ष्य साकार करने को कहा।

इधर गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आज भारतीय जनता पार्टी मे सम्मिलित होने के बाद वीरवार को पहली बार चुनावी भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज लक्ष्मी शाह के साथ जनसम्पर्क कर लोकसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर महारानी राज लक्ष्मी शाह ने उनका भाजपा परिवार मे सम्मिलित होने पर स्वागत किया। साथ ही कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे श्रेष्ठ भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि तक ले जाएंगे। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने भी सजवाण के भाजपा मे सम्मिलित होने पर अपार हर्ष व्यक्त कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा , भटवाड़ी प्रमुख श्रीमती विनीता रावत, जगमोहन रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, विजय बहादुर रावत,पूर्व सभासद अजीत गुसाईं, मीडिया प्रभारी राजेंद्र गंगाडी , सोनू सिंह नेगी सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!